हमीरपुर: नगर परिषद हमीरपुर की तर्ज पर ही सुजानपुर में भी कूड़ा उठाने वाली गाड़ी अब लोगों को स्वच्छता का संदेश दे रही है. जन जागरुकता अभियान के तहत लोगों को स्वच्छता अपनाने और शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए ये अभियान नगर परिषद ने चलाया है.
अभियान के तहत गाड़ी पर लाउड स्पीकर लगाकर गाने के माध्यम से लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है. जब भी शहर में गाड़ी कूड़ा इकट्ठा करने के लिए आएगी, तब ये संदेश चलेगा और लोगों को गंदगी न फैलाने के प्रति जागरूक करेगा.
नगर परिषद सुजानपुर के कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत जितनी भी गाड़ियां शहर में कूड़ा उठाने के लिए लगी हैं, सभी गाड़ियों से गाने के माध्यम से लोगों को साफ-सफाई के लिए जागरुक किया जा रही है. उन्होंने बताया कि डोर टू डोर कूड़ा योजना को पूरी तरह से अमलीजामा पहनाया जा रहा है, जिसके लिए अभियान लगातार जारी है.
बता दें कि नगर परिषद सुजानपुर ने डोर टू डोर कूड़ा उठाने की योजना चलाई है, जिसके तहत दिन में दो बार नगर परिषद की गाड़ी कूड़ा उठाने के लिए घर-द्वार पर आती है. इसके अलावा चार सफाई कर्मी गाड़ी के साथ शहर का कूड़ा इकट्ठा करने के लिए निकल रहे हैं.