ETV Bharat / city

हमीरपुर के गांधी चौक पर सीटू के बैनर तले विभिन्न ट्रेड यूनियनों का प्रदर्शन, सरकार पर लगाए ये आरोप

मजदूरों के 44 कानूनों को खत्म करके चार लेबर कोड बनाने व अन्य मुद्दों को लेकर भारत में आज और कल हड़ताल का आह्वान किया (TRADE UNION AND CITU PROTEST) गया है. जिसका असर हिमाचल प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है. इसी के चलते विभिन्न ट्रेड यूनियनों ने सीटू के बैनर तले हमीरपुर के गांधी चौक में धरना प्रदर्शन किया. यह धरना प्रदर्शन भोटा चौक से शुरू होकर गांधी चौक तक रैली के रूप में निकाला गया.

Protest of various trade unions in Hamirpur
हमीरपुर के गांधी चौक पर सीटू के बैनर तले विभिन्न ट्रेड यूनियनों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Mar 28, 2022, 3:33 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में विभिन्न ट्रेड यूनियनों द्वारा दो दिवसीय हड़ताल की जा रही है. इसी के चलते विभिन्न ट्रेड यूनियनों ने सीटू के बैनर तले हमीरपुर के गांधी चौक में धरना प्रदर्शन किया. यह धरना प्रदर्शन भोटा चौक से शुरू होकर गांधी चौक तक रैली के रूप में निकाला गया. जिसमें केंद्र व प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों को लेकर नारेबाजी भी की गई.

धरना प्रदर्शन में भारी संख्या में मनरेगा मजदूरों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और केंद्र सरकार (CITU Protest in Hamirpur) की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुट होकर नारेबाजी की. वहीं, डाक विभाग के कर्मचारी भी इस धरना स्थल पर पहुंचे और प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया. सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी और महिलाएं इस धरने प्रदर्शन में शामिल हुए.

सीटू प्रदेश सचिव कश्मीर ठाकुर ने कहा कि आज 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और फेडरेशन बैंक, पोस्टल, एलआईसी आदि ने केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ एकजुट होकर धरना प्रदर्शन दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने श्रम कानूनों में (TRADE UNIONS PROTEST IN HAMIRPUR) बदलाव कर मजदूरों पर कुठाराघात किया है. वहीं, हड़ताल करने का अधिकार, इकट्ठा होने का अधिकार आदि सभी सरकार ने छीन लिए हैं.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि भारत सरकार हर चीज को भेज रही है. उन्होंने कहा कि आज एलआईसी के भी कर्मचारी धरना दे रहे हैं. एलआईसी को भी केंद्र सरकार बेचने की तैयारी कर रही है. जिसके खिलाफ आज कर्मचारी धरने पर बैठे हैं. बैंकों का भी निजीकरण करने के लिए खाका तैयार कर दिया है. उन्होंने कहा कि मनरेगा के मजदूरों का 25% बजट कम कर दिया है, साथ ही प्रदेश में रेता बजरी के दामों को भी बढ़ा दिया गया है.

Protest of various trade unions in Hamirpur
हमीरपुर के गांधी चौक पर सीटू के बैनर तले विभिन्न ट्रेड यूनियनों का प्रदर्शन

सीटू प्रदेश सचिव कश्मीर ठाकुर ने कहा कि पंचायतों में सभी कार्य ठेकों पर किए जा रहे हैं. जिससे मनरेगा मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि इन सभी जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आज सीटू के बैनर तले धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- श्रम कानूनों को लेकर सोलन में सीटू और एआईटीयूसी का विरोध प्रदर्शन, की ये मांग

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में विभिन्न ट्रेड यूनियनों द्वारा दो दिवसीय हड़ताल की जा रही है. इसी के चलते विभिन्न ट्रेड यूनियनों ने सीटू के बैनर तले हमीरपुर के गांधी चौक में धरना प्रदर्शन किया. यह धरना प्रदर्शन भोटा चौक से शुरू होकर गांधी चौक तक रैली के रूप में निकाला गया. जिसमें केंद्र व प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों को लेकर नारेबाजी भी की गई.

धरना प्रदर्शन में भारी संख्या में मनरेगा मजदूरों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और केंद्र सरकार (CITU Protest in Hamirpur) की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुट होकर नारेबाजी की. वहीं, डाक विभाग के कर्मचारी भी इस धरना स्थल पर पहुंचे और प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया. सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी और महिलाएं इस धरने प्रदर्शन में शामिल हुए.

सीटू प्रदेश सचिव कश्मीर ठाकुर ने कहा कि आज 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और फेडरेशन बैंक, पोस्टल, एलआईसी आदि ने केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ एकजुट होकर धरना प्रदर्शन दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने श्रम कानूनों में (TRADE UNIONS PROTEST IN HAMIRPUR) बदलाव कर मजदूरों पर कुठाराघात किया है. वहीं, हड़ताल करने का अधिकार, इकट्ठा होने का अधिकार आदि सभी सरकार ने छीन लिए हैं.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि भारत सरकार हर चीज को भेज रही है. उन्होंने कहा कि आज एलआईसी के भी कर्मचारी धरना दे रहे हैं. एलआईसी को भी केंद्र सरकार बेचने की तैयारी कर रही है. जिसके खिलाफ आज कर्मचारी धरने पर बैठे हैं. बैंकों का भी निजीकरण करने के लिए खाका तैयार कर दिया है. उन्होंने कहा कि मनरेगा के मजदूरों का 25% बजट कम कर दिया है, साथ ही प्रदेश में रेता बजरी के दामों को भी बढ़ा दिया गया है.

Protest of various trade unions in Hamirpur
हमीरपुर के गांधी चौक पर सीटू के बैनर तले विभिन्न ट्रेड यूनियनों का प्रदर्शन

सीटू प्रदेश सचिव कश्मीर ठाकुर ने कहा कि पंचायतों में सभी कार्य ठेकों पर किए जा रहे हैं. जिससे मनरेगा मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि इन सभी जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आज सीटू के बैनर तले धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- श्रम कानूनों को लेकर सोलन में सीटू और एआईटीयूसी का विरोध प्रदर्शन, की ये मांग

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.