ETV Bharat / city

2024 तक देश के हर मंडल तक पहुंचेगा संघ : डॉ. वीर सिंह रांगड़ा - hamirpur news

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिवसीय अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक कर्नाटक के धारवाड़ स्थित राष्ट्रोत्थान विद्या केंद्र में आयोजित की गयी थी. हिमाचल प्रांत के प्रांत संघचालक डॉ. वीर सिंह रांगड़ा ने हमीरपुर में आयोजित प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि साल 2024 तक देश के हर मंडल तक संघ को ले जाने की योजना है.

prant-sanghchalak-dr-veer-singh-rangda-organized-a-press-conference-in-hamirpur
फोटो.
author img

By

Published : Nov 3, 2021, 5:42 PM IST

हमीरपुर: 2024 तक देश के हर मंडल तक संघ के संगठन को ले जाने की योजना है. जिससे संघ कार्य का व्यापक विस्तार होगा. यह बात कर्नाटक में कार्यकारी मंडल की बैठक के बारे में जानकारी देते हुए हिमाचल प्रांत के प्रांत संघचालक डॉ. वीर सिंह रांगड़ा ने हमीरपुर में आयोजित प्रेसवार्ता में कही.


हिमाचल प्रांत के प्रांत संघचालक डॉ. वीर सिंह रांगड़ा ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिवसीय अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक कर्नाटक के धारवाड़ स्थित राष्ट्रोत्थान विद्या केंद्र में आयोजित की गयी. जिसमें देशभर से 350 प्रतिनिधियों ने भाग लिया. कोरोना संक्रमण के कारण पिछले वर्ष मार्च के बाद से होने वाली अखिल भारतीय बैठक ऑफलाइन और ऑनलाइन हो रही थी. तीन दिवसीय बैठक में संघ के सभी शीर्ष पदाधिकारियों ने तीन वर्षों में देश के सभी पंचायतों और गांवों में पहुंचने की योजना पर मंथन किया. 2025 में संघ अपना शताब्दी वर्ष केवल कार्यक्रम आयोजित कर नहीं मनाना चाहता है बल्कि उन स्थानों तक पहुंच कर खुशियां मनाना चाहता है जहां तक अभी नहीं पहुंचे हैं.


28 से 30 अक्टूबर तक आयोजित की बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के देश के हर प्रांत से प्रतिनिधि इस बैठक में शामिल हुए. इसमें पूरे देशभर में कोरोना काल में हुए संघ कार्यों के बारे में चर्चा की गयी. इसके साथ देशभर में चल रहे संघ कार्य को आगे ले जाने की रणनीति भी तैयार की गयी. हिमाचल प्रांत के बारे में संघ कार्य की जानकारी देते हुए डॉ. वीर सिंह रांगड़ा ने कहा कि 2020 में 40454 शाखाआों के स्थान पर कोरोना काल में 2021 में 54382 शाखायें लगी, जबकि 2019 में यह आंकड़ा 57411 का था. उन्होंने कहा कि 2025 में संघ के 100 वर्ष भी पूरे हो रहे हैं. ऐसे में आने वाले समय में संघ जल संरक्षण, वृक्षारोपण, स्वच्छता, कचरा प्रबंधन, परिवार प्रबोधन, समरसता, सामाजिक सद्भाव जैसे विषयों पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागृत करके जोड़ने का कार्य करेगा.

उन्होंने धर्मातंरण के बारे में कहा कि यदि कोई धोखे या लालच देकर करवाता है तो यह सही नहीं है इसको स्वीकार नहीं किया जायेगा. धर्मांतरण को रोकने वाले हर कानून का संघ समर्थन करेगा. उन्होंने आजादी के उपलक्ष्य में चल रहे अमृत महोत्सव के बारे में कहा कि ऐसे बहुत से स्वतंत्रता के सेनानी रहे, जिन्होंने स्वतंत्रता दिलवाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. इसके साथ ही उन्होंने सिख गुरू तेगबहादुर के 400वें प्रकाश को मिलजुल कर आयोजित करने की बात भी की. उन्होंने कर्नाटक के धारवाड़ में हुई बैठक में देशभर में किये गये सेवाकार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

हमीरपुर: 2024 तक देश के हर मंडल तक संघ के संगठन को ले जाने की योजना है. जिससे संघ कार्य का व्यापक विस्तार होगा. यह बात कर्नाटक में कार्यकारी मंडल की बैठक के बारे में जानकारी देते हुए हिमाचल प्रांत के प्रांत संघचालक डॉ. वीर सिंह रांगड़ा ने हमीरपुर में आयोजित प्रेसवार्ता में कही.


हिमाचल प्रांत के प्रांत संघचालक डॉ. वीर सिंह रांगड़ा ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिवसीय अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक कर्नाटक के धारवाड़ स्थित राष्ट्रोत्थान विद्या केंद्र में आयोजित की गयी. जिसमें देशभर से 350 प्रतिनिधियों ने भाग लिया. कोरोना संक्रमण के कारण पिछले वर्ष मार्च के बाद से होने वाली अखिल भारतीय बैठक ऑफलाइन और ऑनलाइन हो रही थी. तीन दिवसीय बैठक में संघ के सभी शीर्ष पदाधिकारियों ने तीन वर्षों में देश के सभी पंचायतों और गांवों में पहुंचने की योजना पर मंथन किया. 2025 में संघ अपना शताब्दी वर्ष केवल कार्यक्रम आयोजित कर नहीं मनाना चाहता है बल्कि उन स्थानों तक पहुंच कर खुशियां मनाना चाहता है जहां तक अभी नहीं पहुंचे हैं.


28 से 30 अक्टूबर तक आयोजित की बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के देश के हर प्रांत से प्रतिनिधि इस बैठक में शामिल हुए. इसमें पूरे देशभर में कोरोना काल में हुए संघ कार्यों के बारे में चर्चा की गयी. इसके साथ देशभर में चल रहे संघ कार्य को आगे ले जाने की रणनीति भी तैयार की गयी. हिमाचल प्रांत के बारे में संघ कार्य की जानकारी देते हुए डॉ. वीर सिंह रांगड़ा ने कहा कि 2020 में 40454 शाखाआों के स्थान पर कोरोना काल में 2021 में 54382 शाखायें लगी, जबकि 2019 में यह आंकड़ा 57411 का था. उन्होंने कहा कि 2025 में संघ के 100 वर्ष भी पूरे हो रहे हैं. ऐसे में आने वाले समय में संघ जल संरक्षण, वृक्षारोपण, स्वच्छता, कचरा प्रबंधन, परिवार प्रबोधन, समरसता, सामाजिक सद्भाव जैसे विषयों पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागृत करके जोड़ने का कार्य करेगा.

उन्होंने धर्मातंरण के बारे में कहा कि यदि कोई धोखे या लालच देकर करवाता है तो यह सही नहीं है इसको स्वीकार नहीं किया जायेगा. धर्मांतरण को रोकने वाले हर कानून का संघ समर्थन करेगा. उन्होंने आजादी के उपलक्ष्य में चल रहे अमृत महोत्सव के बारे में कहा कि ऐसे बहुत से स्वतंत्रता के सेनानी रहे, जिन्होंने स्वतंत्रता दिलवाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. इसके साथ ही उन्होंने सिख गुरू तेगबहादुर के 400वें प्रकाश को मिलजुल कर आयोजित करने की बात भी की. उन्होंने कर्नाटक के धारवाड़ में हुई बैठक में देशभर में किये गये सेवाकार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

ये भी पढ़ें: अधूरे विकास कार्यों को पूरा करना मेरी प्राथमिकता: सांसद प्रतिभा सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.