ETV Bharat / city

हमीरपुर में एक भी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के प्रत्याशी तय नहीं, कांग्रेस के तीन धुरंधर लगभग चुनावी मैदान में - BJP Bhoranj MLA Kamlesh Kumari

विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत हो रही है. कांग्रेस एक साथ सभी विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर सकती है. वहीं, बीजेपी ने अभी तक अपने तुरुप के पत्ते नहीं खोले हैं. हमीरपुर में जिले में भी एक भी विधानभा क्षेत्र में भाजपा के प्रत्याशी तय नहीं है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के तीन धुरंधर चुनावी मैदान में हैं. हमीरपुर जिले में चुनावी समीकरण क्या हैं, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Ground Report of Hamirpur District
हमीरपुर जिले की ग्राउंड रिपोर्ट
author img

By

Published : Oct 17, 2022, 12:02 PM IST

हमीरपुर: विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) के लिए तारीख का ऐलान हो गया है. वहीं, हमीरपुर जिले में सियासी समीकरण उलझे हुए हैं. 5 विधानसभा क्षेत्र वाले इस जिले में अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि सियासी मैदान में कौन किससे भिड़ेगा. यहां पर तीन विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के प्रत्याशी तो तय है, लेकिन भाजपा असमंजस की स्थिति में है. कांग्रेस के बड़सर, सुजानपुर और नादौन विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी लगभग तय है, लेकिन भाजपा इन विधानसभा क्षेत्रों में भी खासी उलझन में है. यही वजह है कि अभी तक हमीरपुर जिले के एक भी विधानसभा क्षेत्र में यह तय नहीं हो पाया है कि कौन सियासी धुरंधर किसके खिलाफ मैदान में होगा.

हमीरपुर और भोरंज विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां पर वर्तमान विधायक भाजपा के हैं लेकिन टिकट को लेकर यहां भी बीजेपी किस प्रत्याशी को मैदान में उतारेगी यह तय नहीं है. भाजपा जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में किन प्रत्याशियों को मैदान में उतारेगी इसे लेकर कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है जबकि कांग्रेस 2 विधानसभा क्षेत्रों में असमंजस की स्थिति में हैं. ईटीवी भारत इस विशेष रिपोर्ट में हमीरपुर जिला की पांचों विधानसभा क्षेत्रों के वर्तमान राजनीतिक समीकरणों की समीक्षा करेगा.(Ground Report of Hamirpur District)

हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में दोनों ही दलों के नेताओं में टिकट की लड़ाई भारी: हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां पर ठाकुर जगदेव चंद के पुत्र नरेंद्र ठाकुर भाजपा टिकट पर विधायक हैं. कुछ समय पहले ही नरेंद्र ठाकुर की भाभी पूर्व विधायक उर्मिल ठाकुर भी कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गई हैं. यहां पर भाजपा के टिकट बदलने के कयास भी लगातार लगाए जाते रहे हैं. संगठन की दृष्टि से यहां पर हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के प्रदेश समन्वयक नवीन शर्मा का नाम भी आगे चल रहा है. (Hamirpur Assembly Constituency)

Ground Report of Hamirpur District
हमीरपुर का चुनावी समीकरण.

वहीं, भाजपा से ही ताल्लुक रखने वाले प्रदेश गौ सेवा आयोग के सदस्य आशीष शर्मा भी आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं. कांग्रेस की बात करें तो यहां पर कांग्रेस के लिए भी स्थिति अनुकूल नहीं है. कांग्रेस के लिए भी भाजपा की तरह ही पार्टी टिकट के लिए एक नहीं बल्कि कई नेता मैदान में है. पूर्व विधायक अनीता वर्मा , कुलदीप पठानिया अनुभवी चेहरे हैं जो कि कांग्रेस पार्टी के टिकट की दौड़ में हैं. यहां पर हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू के करीबी हिमाचल कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील शर्मा बिट्टू इस रेस में बताए जा रहे हैं. वहीं, युवा चेहरों में डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा और एडवोकेट रोहित शर्मा का नाम भी दौड़ में हैं. यदि आजाद प्रत्याशी यहां मैदान में उतरते हैं तो दोनों ही दलों के लिए चुनौती है.

भोरंज में भाजपा कांग्रेस दोनों ही असमंजस में, दोनों के लिए स्थिति एक जैसी: भोरंज विधानसभा क्षेत्र (Bhoranj Assembly Constituency) की बात करें तो यहां पर वर्तमान भाजपा विधायक कमलेश कुमारी हैं. यहां पर कमलेश कुमारी की राह में भाजपा से ही ताल्लुक रखने वाले पूर्व विधायक अनिल धीमान चुनौती बने हुए हैं. दिवंगत भाजपा नेता आईडी धीमान यहां से 6 बार विधायक रहे हैं और उनके बाद उपचुनाव में उनके बेटे अनिल धीमान भी विधायक चुने गए थे. 2017 के चुनावों में कमलेश कुमारी को भाजपा ने टिकट थमाया और अब वह विधायक हैं. टिकट कटने की वजह से अनिल धीमान भाजपा से बागी चल रहे हैं और वहां चुनाव लड़ने की तैयारियों में जुटे हैं. चाहे टिकट पार्टी से मिले या नहीं. (BJP Bhoranj MLA Kamlesh Kumari)

Ground Report of Hamirpur District
भोरंज का चुनावी समीकरण.

इस सीट पर भाजपा का लगभग 32 वर्षों से एक छत्र राज है. कांग्रेस के भी यहां पर 3 प्रत्याशी पार्टी टिकट के लिए सियासी मैदान में हैं. हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू के करीबी सुरेश कुमार और हिमाचल कांग्रेस के प्रवक्ता प्रेम कौशल के साथ ही डॉक्टर रमेश डोगरा भी पार्टी टिकट के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. कुल मिलाकर यहां पर कांग्रेस और भाजपा के लिए एक जैसी स्थिति है दोनों ही दलों में एक से अधिक नेता टिकट की दौड़ में है और गुटबाजी भी यहां पर हावी है. यहां पर भाजपा के लिए बगावत बड़ी चुनौती साबित हो सकती है.

सुजानपुर में भाजपा असमंजस में, कांग्रेस का प्रत्याशी तय: 2017 के विधानसभा चुनावों में हॉट सीट रही सुजानपुर में कांग्रेस का चेहरा लगभग तय है. यहां पर एक बार फिर विधायक राजेंद्र राणा को कांग्रेस पार्टी मैदान में उतारेगी. पिछली दफा पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को राजेंद्र राणा ने मात दी थी. हार के बावजूद पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल इस सीट पर पिछले 5 साल से सक्रिय हैं. धूमल सक्रिय नजर आ रहे हैं लेकिन उनके चुनाव लड़ने को लेकर पार्टी हाईकमान की तरफ से अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है.

Ground Report of Hamirpur District
सुजानपुर का चुनावी समीकरण.

कांग्रेस पार्टी के एकमात्र विकल्प यहां पर राजेंद्र राणा है जो कि मजबूत स्थिति में दिख रहे हैं, जबकि भाजपा की तरफ से चेहरा तय न होने के कारण भाजपा का वर्कर भी असमंजस में है. यहां पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल (Former Himachal CM Prem Kumar Dhumal) को चुनावी मैदान में उतारा जाता है तो कांग्रेस और भाजपा में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी लेकिन यदि वह मैदान में नहीं होंगे तो के यहां पर अधिक सहज स्थिति में होगी. इस सीट पर पिछले कुछ समय से राजेंद्र राणा का दबदबा रहा है वह निर्दलीय विधायक चुने गए और उसके बाद अब कांग्रेस पार्टी से इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

बड़सर में भी भाजपा के लिए टिकट की उलझन भारी, कांग्रेस के प्रत्याशी तय: बड़सर विधानसभा क्षेत्र में भी भाजपा के लिए यही हालात है यहां पर कांग्रेस विधायक इंद्र दत्त लखन पाल का कांग्रेस पार्टी के टिकट कब पर एक बार फिर चुनाव लड़ना लगभग तय है, जबकि भाजपा की तरफ से कौन प्रत्याशी मैदान में होगा इसको लेकर संशय बरकरार है. यहां पर भाजपा के एक-दो नहीं बल्कि चार चार प्रत्याशी मैदान में है. भाजपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलदेव शर्मा, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनोद ठाकुर और कमल नयन टिकट की दौड़ में लगे हुए हैं. माना यह भी जा रहा है कि दिवंगत नेता राकेश शर्मा बबली के परिवार से उनकी पत्नी अथवा भाई को पार्टी टिकट थमा सकती है. ऐसे में यहां पर भी भाजपा की तरफ से कौन मैदान में होगा यह कहना अभी जल्दबाजी होगी. इस विधानसभा क्षेत्र में पिछले 10 साल से कांग्रेस का ही राज है. फिलहाल कांग्रेस का प्रत्याशी तय होने की कांग्रेस फ्रंट फुट पर जबकि भाजपा यहां पर बैकफुट पर नजर आ रही है.

Ground Report of Hamirpur District
बड़सर का चुनावी समीकरण.

नादौन में कांग्रेस का प्रत्याशी तय, भाजपा असमंजस में;आम आदमी पार्टी भी दे रही चुनौती: नादौन विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की तरफ से हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू फिर चुनावी मैदान में होंगे यह बिल्कुल तय है. भाजपा इस विधानसभा क्षेत्र में भी असमंजस की स्थिति में है यहां पर एचआरटीसी के वाइस चेयरमैन पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री को टिकट मिलेगा या फिर पार्टी चेहरा बदलेगी इसे लेकर असमंजस बना हुआ है.

Ground Report of Hamirpur District
नादौन का चुनावी समीकरण.

यहां पर बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष वंदना योगी भी टिकट की दौड़ में है जो पार्टी के साथ ही आरएसएस की करीबी बताई जा रही हैं. इस सीट पर कभी भाजपा तो कभी कांग्रेस ने पिछले कुछ चुनावों में जीत हासिल की है. इस विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के नेता शैंकी ठुकराल भी चुनावी दृष्टि से सक्रिय हैं. यहां पर बगावत की स्थिति दोनों ही दोनों के लिए नहीं है.

ये भी पढे़ं: संसार से विदा हुए लेकिन बड़सर में पार्टी की नैया पार कर सकते हैं राकेश बबली, जानिए सियासी समीकरण

हमीरपुर: विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) के लिए तारीख का ऐलान हो गया है. वहीं, हमीरपुर जिले में सियासी समीकरण उलझे हुए हैं. 5 विधानसभा क्षेत्र वाले इस जिले में अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि सियासी मैदान में कौन किससे भिड़ेगा. यहां पर तीन विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के प्रत्याशी तो तय है, लेकिन भाजपा असमंजस की स्थिति में है. कांग्रेस के बड़सर, सुजानपुर और नादौन विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी लगभग तय है, लेकिन भाजपा इन विधानसभा क्षेत्रों में भी खासी उलझन में है. यही वजह है कि अभी तक हमीरपुर जिले के एक भी विधानसभा क्षेत्र में यह तय नहीं हो पाया है कि कौन सियासी धुरंधर किसके खिलाफ मैदान में होगा.

हमीरपुर और भोरंज विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां पर वर्तमान विधायक भाजपा के हैं लेकिन टिकट को लेकर यहां भी बीजेपी किस प्रत्याशी को मैदान में उतारेगी यह तय नहीं है. भाजपा जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में किन प्रत्याशियों को मैदान में उतारेगी इसे लेकर कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है जबकि कांग्रेस 2 विधानसभा क्षेत्रों में असमंजस की स्थिति में हैं. ईटीवी भारत इस विशेष रिपोर्ट में हमीरपुर जिला की पांचों विधानसभा क्षेत्रों के वर्तमान राजनीतिक समीकरणों की समीक्षा करेगा.(Ground Report of Hamirpur District)

हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में दोनों ही दलों के नेताओं में टिकट की लड़ाई भारी: हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां पर ठाकुर जगदेव चंद के पुत्र नरेंद्र ठाकुर भाजपा टिकट पर विधायक हैं. कुछ समय पहले ही नरेंद्र ठाकुर की भाभी पूर्व विधायक उर्मिल ठाकुर भी कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गई हैं. यहां पर भाजपा के टिकट बदलने के कयास भी लगातार लगाए जाते रहे हैं. संगठन की दृष्टि से यहां पर हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के प्रदेश समन्वयक नवीन शर्मा का नाम भी आगे चल रहा है. (Hamirpur Assembly Constituency)

Ground Report of Hamirpur District
हमीरपुर का चुनावी समीकरण.

वहीं, भाजपा से ही ताल्लुक रखने वाले प्रदेश गौ सेवा आयोग के सदस्य आशीष शर्मा भी आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं. कांग्रेस की बात करें तो यहां पर कांग्रेस के लिए भी स्थिति अनुकूल नहीं है. कांग्रेस के लिए भी भाजपा की तरह ही पार्टी टिकट के लिए एक नहीं बल्कि कई नेता मैदान में है. पूर्व विधायक अनीता वर्मा , कुलदीप पठानिया अनुभवी चेहरे हैं जो कि कांग्रेस पार्टी के टिकट की दौड़ में हैं. यहां पर हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू के करीबी हिमाचल कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील शर्मा बिट्टू इस रेस में बताए जा रहे हैं. वहीं, युवा चेहरों में डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा और एडवोकेट रोहित शर्मा का नाम भी दौड़ में हैं. यदि आजाद प्रत्याशी यहां मैदान में उतरते हैं तो दोनों ही दलों के लिए चुनौती है.

भोरंज में भाजपा कांग्रेस दोनों ही असमंजस में, दोनों के लिए स्थिति एक जैसी: भोरंज विधानसभा क्षेत्र (Bhoranj Assembly Constituency) की बात करें तो यहां पर वर्तमान भाजपा विधायक कमलेश कुमारी हैं. यहां पर कमलेश कुमारी की राह में भाजपा से ही ताल्लुक रखने वाले पूर्व विधायक अनिल धीमान चुनौती बने हुए हैं. दिवंगत भाजपा नेता आईडी धीमान यहां से 6 बार विधायक रहे हैं और उनके बाद उपचुनाव में उनके बेटे अनिल धीमान भी विधायक चुने गए थे. 2017 के चुनावों में कमलेश कुमारी को भाजपा ने टिकट थमाया और अब वह विधायक हैं. टिकट कटने की वजह से अनिल धीमान भाजपा से बागी चल रहे हैं और वहां चुनाव लड़ने की तैयारियों में जुटे हैं. चाहे टिकट पार्टी से मिले या नहीं. (BJP Bhoranj MLA Kamlesh Kumari)

Ground Report of Hamirpur District
भोरंज का चुनावी समीकरण.

इस सीट पर भाजपा का लगभग 32 वर्षों से एक छत्र राज है. कांग्रेस के भी यहां पर 3 प्रत्याशी पार्टी टिकट के लिए सियासी मैदान में हैं. हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू के करीबी सुरेश कुमार और हिमाचल कांग्रेस के प्रवक्ता प्रेम कौशल के साथ ही डॉक्टर रमेश डोगरा भी पार्टी टिकट के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. कुल मिलाकर यहां पर कांग्रेस और भाजपा के लिए एक जैसी स्थिति है दोनों ही दलों में एक से अधिक नेता टिकट की दौड़ में है और गुटबाजी भी यहां पर हावी है. यहां पर भाजपा के लिए बगावत बड़ी चुनौती साबित हो सकती है.

सुजानपुर में भाजपा असमंजस में, कांग्रेस का प्रत्याशी तय: 2017 के विधानसभा चुनावों में हॉट सीट रही सुजानपुर में कांग्रेस का चेहरा लगभग तय है. यहां पर एक बार फिर विधायक राजेंद्र राणा को कांग्रेस पार्टी मैदान में उतारेगी. पिछली दफा पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को राजेंद्र राणा ने मात दी थी. हार के बावजूद पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल इस सीट पर पिछले 5 साल से सक्रिय हैं. धूमल सक्रिय नजर आ रहे हैं लेकिन उनके चुनाव लड़ने को लेकर पार्टी हाईकमान की तरफ से अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है.

Ground Report of Hamirpur District
सुजानपुर का चुनावी समीकरण.

कांग्रेस पार्टी के एकमात्र विकल्प यहां पर राजेंद्र राणा है जो कि मजबूत स्थिति में दिख रहे हैं, जबकि भाजपा की तरफ से चेहरा तय न होने के कारण भाजपा का वर्कर भी असमंजस में है. यहां पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल (Former Himachal CM Prem Kumar Dhumal) को चुनावी मैदान में उतारा जाता है तो कांग्रेस और भाजपा में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी लेकिन यदि वह मैदान में नहीं होंगे तो के यहां पर अधिक सहज स्थिति में होगी. इस सीट पर पिछले कुछ समय से राजेंद्र राणा का दबदबा रहा है वह निर्दलीय विधायक चुने गए और उसके बाद अब कांग्रेस पार्टी से इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

बड़सर में भी भाजपा के लिए टिकट की उलझन भारी, कांग्रेस के प्रत्याशी तय: बड़सर विधानसभा क्षेत्र में भी भाजपा के लिए यही हालात है यहां पर कांग्रेस विधायक इंद्र दत्त लखन पाल का कांग्रेस पार्टी के टिकट कब पर एक बार फिर चुनाव लड़ना लगभग तय है, जबकि भाजपा की तरफ से कौन प्रत्याशी मैदान में होगा इसको लेकर संशय बरकरार है. यहां पर भाजपा के एक-दो नहीं बल्कि चार चार प्रत्याशी मैदान में है. भाजपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलदेव शर्मा, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनोद ठाकुर और कमल नयन टिकट की दौड़ में लगे हुए हैं. माना यह भी जा रहा है कि दिवंगत नेता राकेश शर्मा बबली के परिवार से उनकी पत्नी अथवा भाई को पार्टी टिकट थमा सकती है. ऐसे में यहां पर भी भाजपा की तरफ से कौन मैदान में होगा यह कहना अभी जल्दबाजी होगी. इस विधानसभा क्षेत्र में पिछले 10 साल से कांग्रेस का ही राज है. फिलहाल कांग्रेस का प्रत्याशी तय होने की कांग्रेस फ्रंट फुट पर जबकि भाजपा यहां पर बैकफुट पर नजर आ रही है.

Ground Report of Hamirpur District
बड़सर का चुनावी समीकरण.

नादौन में कांग्रेस का प्रत्याशी तय, भाजपा असमंजस में;आम आदमी पार्टी भी दे रही चुनौती: नादौन विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की तरफ से हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू फिर चुनावी मैदान में होंगे यह बिल्कुल तय है. भाजपा इस विधानसभा क्षेत्र में भी असमंजस की स्थिति में है यहां पर एचआरटीसी के वाइस चेयरमैन पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री को टिकट मिलेगा या फिर पार्टी चेहरा बदलेगी इसे लेकर असमंजस बना हुआ है.

Ground Report of Hamirpur District
नादौन का चुनावी समीकरण.

यहां पर बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष वंदना योगी भी टिकट की दौड़ में है जो पार्टी के साथ ही आरएसएस की करीबी बताई जा रही हैं. इस सीट पर कभी भाजपा तो कभी कांग्रेस ने पिछले कुछ चुनावों में जीत हासिल की है. इस विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के नेता शैंकी ठुकराल भी चुनावी दृष्टि से सक्रिय हैं. यहां पर बगावत की स्थिति दोनों ही दोनों के लिए नहीं है.

ये भी पढे़ं: संसार से विदा हुए लेकिन बड़सर में पार्टी की नैया पार कर सकते हैं राकेश बबली, जानिए सियासी समीकरण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.