ETV Bharat / city

हमीरपुर में पुलिस भर्ती, 112 पदों को भरने के लिए 12487 आवेदन प्राप्त, 3 जनवरी से शुरू होगी प्रक्रिया

जिला हमीरपुर में 3 जनवरी से पुलिस विभाग में (Police Recruitment in Hamirpur) आरक्षी 112 पदों को भरने के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा पुलिस लाइन (police Physical Efficiency Test In hamirpur) के मैदान में आयोजित की जा रही हैं जो 13 जनवरी तक चलेगी. इनमें तीन और चार जनवरी को सिर्फ महिला अभ्यर्थियों और पांच से लेकर 11 जनवरी 2022 तक सभी पुरुष अभ्यर्थियों की भर्ती के लिए निर्धारित है. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डा. आकृति शर्मा ने बताया कि शारीरिक दक्षता परीक्षा के संदर्भ में एडमिट कार्ड उनके पंजिकृत मोबाइल नंबर पर एसएसएस के माध्मय से भेज दिए गए हैं.

Police Recruitment in Hamirpur
हमीरपुर में पुलिस भर्ती
author img

By

Published : Dec 12, 2021, 8:23 PM IST

हमीरपुर: जिला में पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा प्रक्रिया की शारीरिक दक्षता परीक्षा जनवरी महीनें में होगी. जिला में पुलिस विभाग में आरक्षी के 112 पदों को भरने के लिए 3 जनवरी से 13 जनवरी तक शारीरिक दक्षता परीक्षा पुलिस लाइन (police Physical Efficiency Test In hamirpur) के मैदान में आयोजित होगी. जिला में कुल 112 पदों (72 पुरुष, 26 महिला व 14 ड्राइवर (पुरुष)) की भर्ती के लिए कुल 12487 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं. जिसमें 9463 पुरुष, 2768 महिला व 256 ड्राइवर (पुरुष)) के (Police Recruitment in Hamirpur) आवेदन शामिल हैं.

शारीरिक दक्षता परीक्षा तीन जनवरी 2022 से 13 जनवरी 2022 तक आयोजित होगी. इनमें तीन और चार जनवरी को सिर्फ महिला अभ्यर्थियों तथा पांच से लेकर 11 जनवरी 2022 तक सभी पुरुष अभ्यर्थियों की भर्ती के लिए निर्धारित है. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डा. आकृति शर्मा ने बताया कि शारीरिक दक्षता परीक्षा के संदर्भ में एडमिट कार्ड उनके पंजिकृत मोबाइल नंबर पर एसएसएस के माध्मय से भेज दिए गए हैं.

उन्होंने अभ्यर्थियों से आग्रह है कि वे अपना-अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करके निर्धारित दिनांक, (police recruitment will start in hamirpur) समय व स्थान पर एडमिट कार्ड में अंकित सभी दिशा-निर्देशों की अनुपालना कर सभी दस्तावेजों सहित पहुंचना सुनिश्चित करें. यदि किसी अभ्यर्थी को उसका एडमिट कार्ड एसएसएस के माध्यम से प्राप्त नहीं हुआ है तो वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय हमीरपुर (Superintendent of Police Office Hamirpur) से इस संदर्भ में दूरभाष संख्या 82196-19871, 94180-32754 व 94182-12591 से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. निर्धारित तिथि को भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों केा सुबह छह बजे ग्राउंड में पहुंचना होगा. इसके बाद भर्ती की आगामी प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: सुलह की बलोटा पंचायत पहुंचे परमार, इन परियोजनाओं से लोगों को कराया अवगत

हमीरपुर: जिला में पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा प्रक्रिया की शारीरिक दक्षता परीक्षा जनवरी महीनें में होगी. जिला में पुलिस विभाग में आरक्षी के 112 पदों को भरने के लिए 3 जनवरी से 13 जनवरी तक शारीरिक दक्षता परीक्षा पुलिस लाइन (police Physical Efficiency Test In hamirpur) के मैदान में आयोजित होगी. जिला में कुल 112 पदों (72 पुरुष, 26 महिला व 14 ड्राइवर (पुरुष)) की भर्ती के लिए कुल 12487 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं. जिसमें 9463 पुरुष, 2768 महिला व 256 ड्राइवर (पुरुष)) के (Police Recruitment in Hamirpur) आवेदन शामिल हैं.

शारीरिक दक्षता परीक्षा तीन जनवरी 2022 से 13 जनवरी 2022 तक आयोजित होगी. इनमें तीन और चार जनवरी को सिर्फ महिला अभ्यर्थियों तथा पांच से लेकर 11 जनवरी 2022 तक सभी पुरुष अभ्यर्थियों की भर्ती के लिए निर्धारित है. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डा. आकृति शर्मा ने बताया कि शारीरिक दक्षता परीक्षा के संदर्भ में एडमिट कार्ड उनके पंजिकृत मोबाइल नंबर पर एसएसएस के माध्मय से भेज दिए गए हैं.

उन्होंने अभ्यर्थियों से आग्रह है कि वे अपना-अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करके निर्धारित दिनांक, (police recruitment will start in hamirpur) समय व स्थान पर एडमिट कार्ड में अंकित सभी दिशा-निर्देशों की अनुपालना कर सभी दस्तावेजों सहित पहुंचना सुनिश्चित करें. यदि किसी अभ्यर्थी को उसका एडमिट कार्ड एसएसएस के माध्यम से प्राप्त नहीं हुआ है तो वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय हमीरपुर (Superintendent of Police Office Hamirpur) से इस संदर्भ में दूरभाष संख्या 82196-19871, 94180-32754 व 94182-12591 से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. निर्धारित तिथि को भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों केा सुबह छह बजे ग्राउंड में पहुंचना होगा. इसके बाद भर्ती की आगामी प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: सुलह की बलोटा पंचायत पहुंचे परमार, इन परियोजनाओं से लोगों को कराया अवगत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.