हमीरपुरः जिला हमीरपुर के सदर थाना के तहत महिला ने पति को बच्चे को डांटने से रोका तो उसने फंदा लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. महिला ने किसी तरह से हिम्मत दिखाकर फंदे पर झूलते हुए पति को बचाया. वहीं, पुलिस ने आईपीसी की धारा-309 के तहत केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
पुलिस को दी शिकायत में सुलक्षणा कुमारी पत्नी सुशील कुमार गांव कौंहीं ने कहा कि उसका पति शराब पीने का आदी है और अक्सर मर जाने की धमकियां देता है. 30 जुलाई को वह शराब पीकर घर आया और पढ़ाई को लेकर बच्चे को डांटने लगा. जब महिला ने बच्चे को न डांटने के लिए कहा तो महिला का पति साथ वाले कमरे में चला गया और छत्त के पंखे से कमीज के साथ फंदा लगा लिया.
इस पर जब महिला कमरे में गई तो सहम गई. महिला ने किसी तरह पति को फंदे से उतारा और पड़ोसियों की मदद से पति को अस्पताल पहुंचाया. इस मामले को लेकर महिला ने सदर थाना में शिकायत दर्ज करवाई. सदर थाना एसएचओ संजीव गौतम ने कहा कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. उन्होंने कहा कि उपचार के बाद व्यक्ति की हालत स्थिर है. व्यक्ति की पत्नी की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- करसोग में बाइक सवारों ने तीन लोगों से की मारपीट, 20 हजार रुपये भी छीने
ये भी पढ़ें- कांगड़ा में जल्द होगी साहसिक खेलों की शुरुआत, पर्यटन कारोबार को लगेंगे पंख