हमीरपुर: जिला की भूम्पल पंचायत में बजट स्वीकृत होने के बावजूद संपर्क सड़क का कार्य ना होने से लोगों में रोष है. इसको लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा. साथ ही जल्द से जल्द सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवाने की मांग उठाई है.
स्थानीय पंचायत के निवासी राजकुमार का कहना है कि एंबुलेंस संपर्क सड़क बनाने के लिए ग्रामीणों को साढे़ 5 लाख की राशि स्वीकृत की गई है, लेकिन अवैध अतिक्रमण के कारण इस संपर्क सड़क का निर्माण लगभग 6 महीने से नहीं हो पा रहा है. इसकी शिकायत खंड विकास अधिकारी नादौन को सौंपी गई थी, लेकिन अधिकारियों की तरफ से यह तर्क नहीं दिया जा रहा है.
आपको बता दें कि अवैध अतिक्रमण करने वालों के साथ समझौता किया जाएं, तब इस सड़क का निर्माण किया जा सकता है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के अधिकारियों से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग उठाई है, ताकि लोगों को सड़क की सुविधा मिल सके.
ये भी पढ़े : पुरानी पेंशन बहाली के लिए एनपीएस कर्मियों ने SDM को सौंपा, 24 अक्तूबर को करेंगे प्रदर्शन