हमीरपुरः हमीरपुर के वीआईपी एरिया वार्ड नंबर 1 में सिवरेज चेंबर के लीक होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालात ऐसे हैं कि स्थानीय लोगों के साथ ही यहां पर राहगीरों को भी परेशानी पेश आ रही है.
इस समस्या के बारे में कई बार नगर परिषद के अधिकारियों को सूचित किया जा चुका है, लेकिन अधिकारी समस्या पर कोई गौर नहीं फरमा रहे हैं. जिस वजह से यहां पर लंबे समय से दिक्कत चली आ रही है.
लोगों ने नगर परिषद से समस्या के समाधान की उठाई मांग
स्थानीय निवासी मदनलाल का कहना है कि कई बार अधिकारियों को समस्या के बारे में बताया गया है, लेकिन समस्या के समाधान के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है. उन्होंने जल्द से जल्द नगर परिषद से समस्या के समाधान के लिए कदम उठाने की मांग उठाई है.
गंदगी के कारण बीमारी फैलने का खतरा
इसके अलावा स्थानीय निवासी सोनू का कहना है कि लगभग तीन-चार साल से यह समस्या यहां पर पेश आ रही है. स्वच्छता अभियान के नाम पर कई तरह के दावे किए जाते हैं, लेकिन यहां पर गंदगी के कारण बीमारी फैलने का खतरा लगातार बना हुआ है.
समस्या का नहीं हो रहा समाधान
स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि जब अधिकारियों को इस बारे में बताया जाता है तो समस्या का समाधान करने के बजाय एक विभाग से दूसरे विभाग पर इस कार्य को सौंपा जाता है. वहीं, जब इस बारे में नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष मनोज मिन्हास से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः 14वीं राष्ट्रीय रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता में मनाली की टीम ने किया बेहतर प्रदर्शन