हमीरपुर: जिला में कोरोना के अधिक मामले सामने आने के कारण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और उप स्वास्थ्य केंद्रों में स्टाफ की कमी से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि इन सभी स्वास्थ्य केंद्रों के स्टाफ की ड्यूटी जिला कोविड-19 केयर सेंटर में लगाई जा रही है.
हमीरपुर सीएमओ डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि स्टाफ की ड्यूटी जिला कोविड-19 केयर सेंटर में लगाने से स्वास्थ्य केंद्रों और उप स्वास्थ्य केंद्रों में परेशानी हो रही है, लेकिन उपलब्ध स्टाफ द्वारा बेहतर सेवाएं देने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि उपमंडल स्तर के सभी अस्पतालों में चिकित्सा सुविधा दी जा रही है, ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े.
बता दें कि जिला कोविड-19 केयर सेंटर में सेवाएं देने के बाद स्टाफ को क्वारंटाइन में रखा जा रहा है, जिससे चिकित्सा क्षेत्र में कर्मचारियों की कमी हो रही है. जिला में कोरोना के ज्यादा मामले सामने आने के चलते ये समस्या दोगुनी हो गई है, लेकिन अब रिकवरी रेट में इजाफा होने से कुछ हद तक आगामी दिनों में लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है.
गौर रहे कि आज पूरा देश वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहा है. इसी बीच हमारे डॉक्टर्स, नर्स और पुलिस कर्मी अपनी जान की परवाह किए बिना अपने परिवार से दूर रहकर कोरोना संक्रमित लोगों की सेवा कर रहे हैं और उन्हें दिलासा दे रहे हैं, ताकि वो कोरोना से जंग जीत सके. इसके अलावा पूरे देश में अनलॉक-2 की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ें: सेब सीजन में मजदूर न मिलने से बागवानों की बढ़ी चिंता, वन मंत्री ने दिया मदद का आश्वासन