हमीरपुर: डबल लेयर मास्क भी कोरोना वायरस से आप का बचाव कर सकता है, बस इस मास्क को पहनने का तरीका सही होना चाहिए. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के माइक्रोबायोलॉजी विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर चमन ठाकुर का यह दावा है.
डॉक्टर चमन ठाकुर का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को थ्री-लेयर मास्क पहनना जरूरी है. जबकि आम लोग डबल लेयर मास्क का इस्तेमाल सावधानी के साथ करके कोरोना वायरस से अपना बचाव कर सकते हैं.
डॉ. चमन ठाकुर का कहना है कि स्वास्थ्य एवं उपचार क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों को ही N-95 और थ्री लेयर मास्क पहनने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि डबल-लेयर मास्क का इस्तेमाल करने के बाद इसे अच्छी तरह से धो लें और इसके बाद ही इसका इस्तेमाल करें.
डॉ. चमन ठाकुर का कहना है कि यदि आप डबल लेयर मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं तो बातचीत करने के दौरान इसे नाक से न हटाएं और गले के पास भी न लगाएं. मास्क को छूने के बाद अपनी आंखों या कानों को टच ना करें.
ये भी पढ़ें: कुल्लू जिला में करीब सवा लाख लोगों के स्वास्थ्य की हुई जांच, गोविंद सिंह ठाकुर ने दी जानकारी