हमीरपुर: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण नौकरियां गवां चुके हजारों युवाओं के लिए अच्छी खबर हैं. हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने करीब एक हजार पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि दूसरी बार बढ़ा दी है. अब प्रदेश भर से इच्छुक अभ्यर्थी पांच जून तक आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
इससे पूर्व भी आयोग ने आवेदन की तिथि बढ़ाई थी. चयन आयोग ने 5 मार्च से 3 अप्रैल तक शिक्षा विभाग में टीजीटी आर्ट्स, टीजीटी मेडिकल और टीजीटी नॉन मेडिकल समेत मेडिकल लैब तकनीशियन के साथ विभिन्न विभागों के लिए 943 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे थे.
इसी दौरान कोविड-19 के कारण लॉकडाउन लग गया और कई अभ्यर्थियों की मांग पर आयोग ने आवेदन की तिथि 3 अप्रैल से बढ़ाकर 23 अप्रैल कर दी थी, लेकिन इसके बाद भी आयोग के पास सैकड़ों युवाओं ने आवेदन की तारीख बढ़ाने की मांग की.
अभ्यर्थियों की मांग को देखते हुए अब आयोग ने आवेदन की तिथि बढ़ाकर पांच जून कर दी है. कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि युवाओं की मांग के बाद आयोग ने ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाकर पांच जून कर दिया है. इसके बाद किसी भी सूरत में आवेदन की तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी.