हमीरपुर: जिले के स्कूलों में मेरा विद्यालय मेरा तीर्थ अभियान से (My Vidyalaya Mera Teerth Abhiyan) हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ, विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करेगा. बाल स्कूल हमीरपुर में बुधवार को आयोजित हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ की प्रान्त योजना बैठक में यह निर्णय लिया गया है. इस वार्षिक प्रान्त योजना बैठक की अध्यक्षता प्रान्त अध्यक्ष पवन कुमार ने की.
वार्षिक प्रांत योजना का प्रारूप समस्त जिलों की कार्यकारिणी के समक्ष प्रांत संगठन मंत्री विनोद सूद ने प्रस्तुत किया. वर्षभर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के अंतर्गत नव वर्ष शुभेच्छा कार्यक्रम 2 अप्रैल को और 1 मई से 31 मई तक सभी पाठशालाओं में विशेष सदस्यता अभियान शुरु होगा. हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के सभी विभागों के अभ्यास वर्ग विभाग शिमला का 23 और 24 अप्रैल को, विभाग सोलन का कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग 7-8 मई को, मंडी विभाग का 28-29 मई को, विभाग हमीरपुर का 13-14 जून को और कांगड़ा विभाग का 11-12 जून को आयोजित किया जाएगा. राज्य कार्यकारिणी की बैठक 25-26 जून को और गुरु बंधन के कार्यक्रम गुरु पूर्णिमा के आसपास होंगे. 10 और 11 सितंबर को राज्य कार्यकारिणी की बैठक होगी. 12 से 25 जनवरी तक हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ कर्तव्य बोध कार्यक्रम आयोजित करेगा.
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के (Himachal Pradesh Teachers Federation) राष्ट्रीय सचिव माध्यमिक संवर्ग पवन मिश्रा ने कहा कि मेरा विद्यालय मेरा तीर्थ अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा तैयार किया गया एक बहुत ही अच्छा कार्यक्रम है. जिसमें हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के सभी कार्यकर्ता अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की प्रेरणा से इस कार्य की अवधारणा को अपनी पाठशाला में उतारेंगे और बच्चों में राष्ट्रप्रेम की भावना का समावेश करने में अपना कर्तव्य निभाएंगे.
ये भी पढ़ें : हिमाचल वोकेशनल प्रशिक्षक महासंघ ने सरकार से की पॉलिसी बनाने की मांग