हमीरपुर: विधानसभा क्षेत्र के झगड़ियानी में रविवार को आयोजित जनमंच में मुर्दाबाद के नारे लगने के बाद अब सियासी पारा गर्माने लगा है. हमीरपुर के पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया ने इस मामले में प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना जनमंच पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है जनमंच कुछेक लोगों का मंच है. भाजपा पार्टी कार्यकर्ताओं की समस्या इस जनमंच में की जाती है. आम लोगों की इसमें कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
पूर्व विधायक का कहना है कि झगड़ियानी में आयोजित जनमंच पर इसकी पोल खुली है एक आम आदमी समस्या लेकर जनमंच में पहुंचा तो उसकी सुनवाई नहीं की गई. ऐसे में सरकार के दावे खोखले ही साबित हो रहे हैं. जनमंच के बहाने लोगों की आंखों में धूल झोंक कर महज वोट की राजनीति की जा रही है.
'असंतुष्ट होकर जनमंच मुर्दाबाद के नारे लगा दिए थे'
झगड़ियानी रविवार को आयोजित जनमंच में बुजूर्ग तुलसी राम ने समस्या का निपटारा न होने से असंतुष्ट होकर जनमंच मुर्दाबाद के नारे लगा दिए थे. इस बुजर्ग ने सिंचाई योजना की समस्या जनमंच में उठाई थी, लेकिन समस्या का निपटारे से असंतुष्ट होकर नारे लगा दिए. इस मामले में नेता भी सरकार की योजना पर सवाल उठा रहे है.
ये भी पढ़ें- 6 मार्च को पेश होगा साल 2021-22 का बजट, तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप