ETV Bharat / city

राजेंद्र राणा ने HPTU में भर्ती पर उठाए सवाल, बोले: भ्रष्टाचार का मसौदा तैयार कर रहे सत्ताधारी

सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा ने आरोप लगाया है कि हिमाचल प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी में एनआईटी की तरह सत्ता में मंत्रियों द्वारा भ्रष्टाचार का मसौदा तैयार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जो लोग अडिशनल कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन के लिए पात्र नहीं थे, लेकिन उनको फिर से बुलाकर उनका साक्षात्कार लिया गया.

MLA Rajender Rana
सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 3:54 PM IST

सुजानपुर/ हमीरपुर: एनआईटी की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी में भी नियुक्तियों को लेकर कथित सत्ता धारी भ्रष्टाचार का मसौदा तैयार कर रहे हैं. ये आरोप प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और विधायक राजेंद्र राणा ने लगाया है. उन्होंने कहा कि विज्ञापन नं. 04/2019 के माध्यम से अडिशनल कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन की पोस्ट विज्ञापित की गई है. ये पोस्ट सेकेंडमेंट बेसिस के आधार पर भरी जानी है.

विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि युनिवर्सिटी के कैंप ऑफिस से जारी हुए इस विज्ञापन में 8400 ग्रेड वाले आवेदकों को ही आवेदन करने की शर्त रखी गई थी. इस पोस्ट के लिए करीब 6 लोगों ने आवेदन किया था, लेकिन यूनिवर्सिटी ने आवेदक कर्ताओं की टर्म एंड कंडीशन पूरी न होने का हवाला देकर इस इंटरव्यू को रद्द कर दिया था और उसके बाद इस पोस्ट के लिए फिर से विज्ञापन जारी किया गया था. हैरानी बात ये है कि जिन लोगों के टर्म एंड कंडीशन पूरी न होने का हवाला देकर यूनिवर्सिटी ने इंटरव्यू रद्द किया था, उन्हीं लोगों को बीते मंगलवार को फिर इंटरव्यू के लिए बुलाकर उनका इंटरव्यू लिया गया.

राजेंद्र राणा ने कहा कि इस इंटरव्यू में क्लस्टर यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के वाइस चांसलर के साथ अन्य टीम को बुलाया गया था, लेकिन सवाल ये उठता है कि जो लोग पहले इंटरव्यू के लिए एलिजिबल नहीं पाए गए थे, फिर वहीं, लोग एलिजिबल कैसे पाए गए. उन्होंने कहा कि साक्षात्कार की प्रक्रिया प्रदेश सरकार में बैठे मंत्री के दबाव में की गई है. ऐसे में सरकार व संस्थान के मुखिया को बताना होगा कि इस इंटरव्यू में पहले से रिजेक्ट किए गए लोगों को किस कारण से बुलाया गया है.

विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि 6 हजार ग्रेड पे वाले एक व्यक्ति को अनैतिक रूप से तैनात करने के लिए यूनिवर्सिटी ने अपने ही नियमों के विपरीत जा कर यह मसौदा तैयार किया है. उन्होंने कहा कि एडिशनल कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन की इस पोस्ट को उस सूरत में कायदे-कानूनों को ताक पर रख कर भरा जा रहा है, जबकि यूनिवर्सिटी के पास कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन व असिस्टेंट कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन के दो अधिकारी तैनात हैं.

ये भी पढ़ें: भटोली का वार्ड-3 बना कंटेनमेंट जोन, डीसी ने दी जानकारी

सुजानपुर/ हमीरपुर: एनआईटी की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी में भी नियुक्तियों को लेकर कथित सत्ता धारी भ्रष्टाचार का मसौदा तैयार कर रहे हैं. ये आरोप प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और विधायक राजेंद्र राणा ने लगाया है. उन्होंने कहा कि विज्ञापन नं. 04/2019 के माध्यम से अडिशनल कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन की पोस्ट विज्ञापित की गई है. ये पोस्ट सेकेंडमेंट बेसिस के आधार पर भरी जानी है.

विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि युनिवर्सिटी के कैंप ऑफिस से जारी हुए इस विज्ञापन में 8400 ग्रेड वाले आवेदकों को ही आवेदन करने की शर्त रखी गई थी. इस पोस्ट के लिए करीब 6 लोगों ने आवेदन किया था, लेकिन यूनिवर्सिटी ने आवेदक कर्ताओं की टर्म एंड कंडीशन पूरी न होने का हवाला देकर इस इंटरव्यू को रद्द कर दिया था और उसके बाद इस पोस्ट के लिए फिर से विज्ञापन जारी किया गया था. हैरानी बात ये है कि जिन लोगों के टर्म एंड कंडीशन पूरी न होने का हवाला देकर यूनिवर्सिटी ने इंटरव्यू रद्द किया था, उन्हीं लोगों को बीते मंगलवार को फिर इंटरव्यू के लिए बुलाकर उनका इंटरव्यू लिया गया.

राजेंद्र राणा ने कहा कि इस इंटरव्यू में क्लस्टर यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के वाइस चांसलर के साथ अन्य टीम को बुलाया गया था, लेकिन सवाल ये उठता है कि जो लोग पहले इंटरव्यू के लिए एलिजिबल नहीं पाए गए थे, फिर वहीं, लोग एलिजिबल कैसे पाए गए. उन्होंने कहा कि साक्षात्कार की प्रक्रिया प्रदेश सरकार में बैठे मंत्री के दबाव में की गई है. ऐसे में सरकार व संस्थान के मुखिया को बताना होगा कि इस इंटरव्यू में पहले से रिजेक्ट किए गए लोगों को किस कारण से बुलाया गया है.

विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि 6 हजार ग्रेड पे वाले एक व्यक्ति को अनैतिक रूप से तैनात करने के लिए यूनिवर्सिटी ने अपने ही नियमों के विपरीत जा कर यह मसौदा तैयार किया है. उन्होंने कहा कि एडिशनल कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन की इस पोस्ट को उस सूरत में कायदे-कानूनों को ताक पर रख कर भरा जा रहा है, जबकि यूनिवर्सिटी के पास कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन व असिस्टेंट कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन के दो अधिकारी तैनात हैं.

ये भी पढ़ें: भटोली का वार्ड-3 बना कंटेनमेंट जोन, डीसी ने दी जानकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.