ETV Bharat / city

शुक्रवार को हमीरपुर पहुंचेगा शहीद अंकुश ठाकुर का पार्थिव शरीर, खराब मौसम बना बाधा - galwan valley dispute

खराब मौसम और अन्य औपचारिकताओं के चलते शहीद अंकुश ठाकुर का पार्थिव शरीर को वीरवार को हमीरपुर नहीं पहुंचाया जा सका. शुक्रवार को विमान के माध्यम से उनके पैतृक गांव लाया जाएगा.

martyr Ankush Thakur
शहीद अंकुश ठाकुर (फाइल)
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 5:49 PM IST

हमीरपुर: भारत-चीन सीमा पर गलवान घाटी में दुश्मनों से लोह लेते हुए शहीद हुए हमीरपुर जिला के कडोहता निवासी शहीद अंकुश ठाकुर का पार्थिव शरीर खराब मौसम होने की वजह से शुक्रवार को उनके पैतृक गांव पहुंचेगा. शहीद की पार्थिव देह को विमान से हमीरपुर तक लाया जाएगा.

बता दें कि अंकुश ठाकुर का पार्थिव शरीर गुरुवार को उनके पैतृक गांव सुबह 11 बजे पहुंचना था, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से विमान की उड़ान न होने और पोस्टमार्टम सहित अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के बाद ही शुक्रवार को उनका पार्थिव शरीर हमीरपुर लाया जाएगा. बेटे की शहादत की खबर सुनते ही गांव और परिवार में शोक की लहर है. गांव के लोग और रिश्तेदार उनके अंतिम दर्शनों के लिए उनके शव का इंतजार कर रहे हैं.

martyr Ankush Thakur
गलवान घाटी में शहीद हुए थे कडहोता के अंकुश ठाकुर

मिली जानकारी के अनुसार हवाई जहाज के द्वारा शहीद अंकुश ठाकुर का पार्थिव शरीर पहले पठानकोट और फिर भोटा लाया जाएगा. अंकुश ठाकुर 2018 में पंजाब रेजिमेंट का हिस्सा बने थे. अंकुश ठाकुर गलवान घाटी में 16 जून को भारत-चीन LAC विवाद के चलते शहीद हुए थे. अंकुश ठाकुर के पिता और दादा भी भारतीय सेना में सेवाएं दे चुके हैं.

ये भी पढ़ें: नाहन की बेटी ने कॉमर्स में किया टॉप, ETV भारत से बातचीत में बोली मेघा: IAS बनकर करूंगी देश सेवा

एसडीएम भोरंज अमित कुमार ने बताया कि सैनिक वेलफेयर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को शहीद अंकुश ठाकुर का पार्थिव शरीर विमान के माध्यम से हमीरपुर लाया जाएगा और उसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

martyr Ankush Thakur
शुक्रवार को पैतृक गांव पहुंचेगा अंकुश ठाकुर का पार्थिव शरीर

स्थानीय युवाओं ने बताया कि भारतीय सेना को चीन से वीरों के बलिदान का बदला लेना चाहिए. जब से उन्होंने सुना कि भारत-चीन LAC विवाद में देश के 20 सैनिक शहीद हुए हैं, तब से उनके अंदर खून उबाल मार रहा है. उन्होंने कहा कि गांव के सभी लोग सेना में भर्ती होकर चीन से वीरों की शहादत का बदला लेना चाहते हैं.

हमीरपुर: भारत-चीन सीमा पर गलवान घाटी में दुश्मनों से लोह लेते हुए शहीद हुए हमीरपुर जिला के कडोहता निवासी शहीद अंकुश ठाकुर का पार्थिव शरीर खराब मौसम होने की वजह से शुक्रवार को उनके पैतृक गांव पहुंचेगा. शहीद की पार्थिव देह को विमान से हमीरपुर तक लाया जाएगा.

बता दें कि अंकुश ठाकुर का पार्थिव शरीर गुरुवार को उनके पैतृक गांव सुबह 11 बजे पहुंचना था, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से विमान की उड़ान न होने और पोस्टमार्टम सहित अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के बाद ही शुक्रवार को उनका पार्थिव शरीर हमीरपुर लाया जाएगा. बेटे की शहादत की खबर सुनते ही गांव और परिवार में शोक की लहर है. गांव के लोग और रिश्तेदार उनके अंतिम दर्शनों के लिए उनके शव का इंतजार कर रहे हैं.

martyr Ankush Thakur
गलवान घाटी में शहीद हुए थे कडहोता के अंकुश ठाकुर

मिली जानकारी के अनुसार हवाई जहाज के द्वारा शहीद अंकुश ठाकुर का पार्थिव शरीर पहले पठानकोट और फिर भोटा लाया जाएगा. अंकुश ठाकुर 2018 में पंजाब रेजिमेंट का हिस्सा बने थे. अंकुश ठाकुर गलवान घाटी में 16 जून को भारत-चीन LAC विवाद के चलते शहीद हुए थे. अंकुश ठाकुर के पिता और दादा भी भारतीय सेना में सेवाएं दे चुके हैं.

ये भी पढ़ें: नाहन की बेटी ने कॉमर्स में किया टॉप, ETV भारत से बातचीत में बोली मेघा: IAS बनकर करूंगी देश सेवा

एसडीएम भोरंज अमित कुमार ने बताया कि सैनिक वेलफेयर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को शहीद अंकुश ठाकुर का पार्थिव शरीर विमान के माध्यम से हमीरपुर लाया जाएगा और उसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

martyr Ankush Thakur
शुक्रवार को पैतृक गांव पहुंचेगा अंकुश ठाकुर का पार्थिव शरीर

स्थानीय युवाओं ने बताया कि भारतीय सेना को चीन से वीरों के बलिदान का बदला लेना चाहिए. जब से उन्होंने सुना कि भारत-चीन LAC विवाद में देश के 20 सैनिक शहीद हुए हैं, तब से उनके अंदर खून उबाल मार रहा है. उन्होंने कहा कि गांव के सभी लोग सेना में भर्ती होकर चीन से वीरों की शहादत का बदला लेना चाहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.