ETV Bharat / city

पंजाब कांग्रेस में बदलाव पर बोले विधायक राजेंद्र राणा, चुनाव है हिमाचल में भी कई लोगों को मिलेंगी जिम्मेदारियां

author img

By

Published : Apr 11, 2022, 6:03 PM IST

सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के नगर परिषद सुजानपुर (Municipal Council Sujanpur) के चिल्ड्रन पार्क में महिला आक्रोश सम्मेलन के दौरान मीडिया कर्मी से (Mahila Aakrosh Sammelan In Sujanpur) रूबरू होते हुए राजेंद्र राणा ने पंजाब में बदलाव पर प्रतिक्रिया दी वहीं, हिमाचल कांग्रेस में चुनावों को लेकर होने वाले बदलावों पर भी बयान दिया. पढ़ें पूरी खबर...

Mahila Aakrosh Sammelan In Sujanpur
पंजाब कांग्रेस में बदलाव पर बोले विधायक राजेंद्र राणा

हमीरपुर: पंजाब कांग्रेस में बड़े स्तर पर हुए बदलाव के बाद हिमाचल में संगठन में बदलाव को लेकर चर्चाएं फिर शुरू हो गई हैं. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने इन चर्चाओं के बीच एक बड़ा बयान दिया है. राजेंद्र राणा ने कहा कि राजनीति में अक्सर चर्चाएं चलती रहती हैं और यह चलती भी रहनी चाहिए. सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के नगर परिषद सुजानपुर के चिल्ड्रन पार्क में महिला आक्रोश सम्मेलन (Mahila Aakrosh Sammelan In Sujanpur) के दौरान मीडिया कर्मी से रूबरू होते हुए राजेंद्र राणा ने कहा कि राजनीति का दूसरा नाम ही चर्चा है.

राजेंद्र राणा ने कहा (Rajinder Rana on Punjab Congress) कि पंजाब में युवा चेहरे को कमान दी गई है. खुद को आगामी चुनावों में बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने पर राणा ने कहा कि निश्चित तौर पर बदलाव होंगे. चुनाव हैं ऐसे में कई लोगों को नई जिम्मेदारियां भी मिलेंगी. गौरतलब है कि बढ़ती महंगाई के खिलाफ सुजानपुर में महिला आक्रोश सम्मेलन का (Mahila Aakrosh Sammelan In Sujanpur) आयोजन किया गया. जिसमें काफी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया. इस सम्मेलन के जरिए राजेंद्र राणा ने प्रदेश सरकार को घेरने के साथ ही सुजानपुर में चुनावी दृष्टि से गतिविधियां तेज कर दी हैं.

वीडियो.

इस सम्मेलन के दौरान प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं विधायक राजेन्द्र राणा, प्रदेश कांग्रेस महिला अध्यक्ष जैनब चंदेल, चंडीगढ़ महिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपा दुबे भी मौजूद रही. इस दौरान राजेन्द्र राणा ने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से बहुत संख्या में महिलाएं महंगाई के विरोध में आई हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से उपचुनावों में जनता ने अपना गुस्सा सरकार को दिखाया है उसी तरह आने वाले चुनावों में भी जनता भाजपा सरकार को आइना दिखाएगी. उन्होंने कहा कि उपचुनावों के बाद मिली हार के बाद पैट्रोल-डीजल के दाम कम हो गए थे. लेकिन फिर से दामों में इजाफा हुआ है, जिससे जनता का गुस्सा विधानसभा चुनावों में निकलेगा.

वहीं, प्रदेश कांग्रेस महिला अध्यक्ष जैनब चंदेल ने कहा कि आज पूरा देश कर्ज में डूब चुका है और महंगाई चरम पर है. उन्होंने कहा कि 2014 में रसोई गैस सिलेंडर का दाम बहुत कम था, लेकिन आज बहुत ज्यादा बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि देश 98 हजार करोड़ रूपये के कर्ज तले डूबा हुआ है, लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान ही नहीं है.

ये भी पढ़ें: ETV BHARAT के सवाल पर बोले CM जयराम, मेरे जिम्मे है भाजपा को फिर से सत्ता में लाना, वो कर के रहूंगा

हमीरपुर: पंजाब कांग्रेस में बड़े स्तर पर हुए बदलाव के बाद हिमाचल में संगठन में बदलाव को लेकर चर्चाएं फिर शुरू हो गई हैं. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने इन चर्चाओं के बीच एक बड़ा बयान दिया है. राजेंद्र राणा ने कहा कि राजनीति में अक्सर चर्चाएं चलती रहती हैं और यह चलती भी रहनी चाहिए. सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के नगर परिषद सुजानपुर के चिल्ड्रन पार्क में महिला आक्रोश सम्मेलन (Mahila Aakrosh Sammelan In Sujanpur) के दौरान मीडिया कर्मी से रूबरू होते हुए राजेंद्र राणा ने कहा कि राजनीति का दूसरा नाम ही चर्चा है.

राजेंद्र राणा ने कहा (Rajinder Rana on Punjab Congress) कि पंजाब में युवा चेहरे को कमान दी गई है. खुद को आगामी चुनावों में बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने पर राणा ने कहा कि निश्चित तौर पर बदलाव होंगे. चुनाव हैं ऐसे में कई लोगों को नई जिम्मेदारियां भी मिलेंगी. गौरतलब है कि बढ़ती महंगाई के खिलाफ सुजानपुर में महिला आक्रोश सम्मेलन का (Mahila Aakrosh Sammelan In Sujanpur) आयोजन किया गया. जिसमें काफी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया. इस सम्मेलन के जरिए राजेंद्र राणा ने प्रदेश सरकार को घेरने के साथ ही सुजानपुर में चुनावी दृष्टि से गतिविधियां तेज कर दी हैं.

वीडियो.

इस सम्मेलन के दौरान प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं विधायक राजेन्द्र राणा, प्रदेश कांग्रेस महिला अध्यक्ष जैनब चंदेल, चंडीगढ़ महिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपा दुबे भी मौजूद रही. इस दौरान राजेन्द्र राणा ने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से बहुत संख्या में महिलाएं महंगाई के विरोध में आई हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से उपचुनावों में जनता ने अपना गुस्सा सरकार को दिखाया है उसी तरह आने वाले चुनावों में भी जनता भाजपा सरकार को आइना दिखाएगी. उन्होंने कहा कि उपचुनावों के बाद मिली हार के बाद पैट्रोल-डीजल के दाम कम हो गए थे. लेकिन फिर से दामों में इजाफा हुआ है, जिससे जनता का गुस्सा विधानसभा चुनावों में निकलेगा.

वहीं, प्रदेश कांग्रेस महिला अध्यक्ष जैनब चंदेल ने कहा कि आज पूरा देश कर्ज में डूब चुका है और महंगाई चरम पर है. उन्होंने कहा कि 2014 में रसोई गैस सिलेंडर का दाम बहुत कम था, लेकिन आज बहुत ज्यादा बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि देश 98 हजार करोड़ रूपये के कर्ज तले डूबा हुआ है, लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान ही नहीं है.

ये भी पढ़ें: ETV BHARAT के सवाल पर बोले CM जयराम, मेरे जिम्मे है भाजपा को फिर से सत्ता में लाना, वो कर के रहूंगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.