ETV Bharat / city

एलआईसी हमीरपुर शाखा: LIC के निजीकरण और IPO शुरू करने के विरोध में कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन - LIC Hamirpur branch employees protest

एलआईसी हमीरपुर शाखा द्वारा (LIC Hamirpur Branch) एलआईसी में आईपीओ शुरू करने के विरोध में बुधवार को केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया. पढ़ें पूरी खबर...

LIC Hamirpur branch employees protest
एलआईसी हमीरपुर शाखा
author img

By

Published : May 4, 2022, 6:21 PM IST

हमीरपुर: एलआईसी हमीरपुर शाखा द्वारा (LIC Hamirpur Branch) एलआईसी में आईपीओ शुरू करने के विरोध में बुधवार को केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया. एलआईसी हमीरपुर शाखा के (LIC Hamirpur branch employees protest) कर्मचारियों ने अपने कार्यालय के बाहर दो घंटे का वॉकआउट और केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. ऑल इंडिया इंश्योरेंस पेंशनर्ज एसोसिएशन शिमला के सचिव हरनाम सिंह वर्मा ने बताया कि वह एलआईसी के आईपीओ को शुरू करने के केंद्र सरकार के फैसले का कड़ा विरोध करते हैं.

यह एलआईसी के सार्वजनिक चरित्र को नष्ट करने और एलआईसी के लगभग 29 करोड़ पॉलिसीधारकों के स्वामित्व वाली अमूल्य वित्तीय संपत्तियों को निजी हाथों में सौंपने की दिशा में एक कदम है. उन्होंने कहा कि एलआईसी के पब्लिक सेक्टर में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ की सरकार की मंशा के विरुद्ध व एलआईसी को मजबूती प्रदान करने की दिशा में हरसंभव कोशिश के लिए एआईआईईए लगातार प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि एलआईसी के कर्मचारियों को पूर्ण विश्वास है कि सभी बीमाकर्मी एक दिवसीय दो घंटे के वॉकआउट हड़ताल को सफल बनाएंगें.

हमीरपुर: एलआईसी हमीरपुर शाखा द्वारा (LIC Hamirpur Branch) एलआईसी में आईपीओ शुरू करने के विरोध में बुधवार को केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया. एलआईसी हमीरपुर शाखा के (LIC Hamirpur branch employees protest) कर्मचारियों ने अपने कार्यालय के बाहर दो घंटे का वॉकआउट और केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. ऑल इंडिया इंश्योरेंस पेंशनर्ज एसोसिएशन शिमला के सचिव हरनाम सिंह वर्मा ने बताया कि वह एलआईसी के आईपीओ को शुरू करने के केंद्र सरकार के फैसले का कड़ा विरोध करते हैं.

यह एलआईसी के सार्वजनिक चरित्र को नष्ट करने और एलआईसी के लगभग 29 करोड़ पॉलिसीधारकों के स्वामित्व वाली अमूल्य वित्तीय संपत्तियों को निजी हाथों में सौंपने की दिशा में एक कदम है. उन्होंने कहा कि एलआईसी के पब्लिक सेक्टर में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ की सरकार की मंशा के विरुद्ध व एलआईसी को मजबूती प्रदान करने की दिशा में हरसंभव कोशिश के लिए एआईआईईए लगातार प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि एलआईसी के कर्मचारियों को पूर्ण विश्वास है कि सभी बीमाकर्मी एक दिवसीय दो घंटे के वॉकआउट हड़ताल को सफल बनाएंगें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.