हमीरपुर: जिला हमीरपुर में मंगलवार को एलआईसी के कर्मचारियों ने भारत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. कर्मचारी संघ के अध्यक्ष केसर सिंह की अध्यक्षता में यह प्रदर्शन किया गया है. प्रदर्शन के माध्यम से एलआईसी के कर्मचारियों ने मांग की है कि सरकार द्वारा जो आईपीओ निकाला जा रहा है, उसे वापस लिया जाए. प्रदर्शन में जिला मुख्यालय स्थित एलआईसी के दोनों शाखाओं के कर्मचारी मौजूद रहे.
केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष केसर सिंह का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा एलआईसी का आईपीओ निकाला जा रहा है. इस आईपीओ को वापस लेने की मांग लंबे समय से कर्मचारी कर रहे हैं. अभिकर्ताओं को भारतीय जीवन बीमा निगम रीड की हड्डी मानता है. उनकी रोजी-रोटी ठीक ढंग से चले, इसके लिए विरोध-प्रदर्शन किए जा रहे हैं.
आंदोलन की चेतावनी
कर्मचारियों ने कहा कि अगर भविष्य में उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया तो सरकार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन करेंगे. आपको बता दें कि लंबे समय से कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं. पिछले कई दिनों से जिला हमीरपुर के साथ ही प्रदेश भर में कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: जल्द शुरू होगा फोरलेन और चंडीगढ़-बद्दी रेल लाइन का निर्माण कार्य: उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह