हमीरपुरः हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के माध्यम से लेबोरेटरी असिस्टेंट पोस्ट कोड 875 की लिखित परीक्षा वीरवार को हमीरपुर जोन में आयोजित की गई. एक पद को भरने के लिए प्रदेश भर के 895 अभ्यार्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे. जिला भर में परीक्षा के लिए पांच सेंटर बनाए गए थे.
180 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर किए जारी
जानकारी देते हुए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या हमीरपुर के प्रधानाचार्य ने बताया कि लिखित परीक्षा के लिए 180 अभ्यार्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे. इनमें से 35 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे थे, जबकि 145 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित पाए गए हैं. परीक्षा 10 से 12 बजे तक आयोजित की गई.
परीक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम
बता दें कि लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों को परीक्षा से एक घंटा पहले पहुंचने के निर्देश दिए गए थे. परीक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए थे. अभ्यर्थी भी परीक्षा को लेकर काफी उत्सुक नजर आए. परीक्षा में कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से ध्यान रखा गया. परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले सभी अभ्यर्थियों की थर्मल स्कैनिंग और हाथों को सेनिटाइज किया गया.
ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, सीधे छात्रों के बैंक खाते में जाएगी छात्रवृत्ति राशि