हमीरपुरः हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने रविवार को प्रदेश की सबसे बड़ी जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) की लिखित परीक्षा आयोजित की गई. लिखित परीक्षा को लेकर प्रदेश भर के 51 सब डिवीजन में 960 सेंटर बनाए गए थे. इसके लिए करीब 2 लाख 11 हजार के अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे.
पढ़ेंः हिमाचल में फिर तेजी से बढ़ रहा कोरोना, सरकार ने भी सख्त रुख किया अख्तियार
हमीरपुर में 97 परीक्षा केंद्र
सुपर मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर के चेयरमैन शगुन दत्त शर्मा ने बताया कि परीक्षा के लिए 220 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे. इसमें से 128 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे, जबकि 92 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. परीक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) पोस्ट कोड 817 की लिखित परीक्षा प्रदेश भर में रविवार को आयोजित की गई. लिखित परीक्षा दोपहर 12 से 2 बजे तक आयोजित की गई. हमीरपुर जिला में भी परीक्षा को लेकर 97 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इन परीक्षा केंद्रों में करीब 21 हजार 687 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे. सभी परीक्षा केंद्रों में कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से ध्यान रखा गया.
पढ़ेंः Weather Update: हिमाचल के कई हिस्सों में भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना, अलर्ट जारी