हमीरपुर: अब बिना हेलमेट या सीट बेल्ट के गाड़ी चलाने वालों पर ऑनलाइन चालान काटे जाएंगे. इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से अब सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से नियमों का उल्लंघन करने पर चालना किया जाएगा. इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (Intelligent Traffic Management System) को लागू करने वाला प्रदेश का तीसरा जिला बन गया. दोसड़का के पास इस सिस्टम को स्थापित किया गया. सिस्टम में सीसीटीवी कैमरों की तकनीक से ऑटोमेटिक तरीके से ही वाहन चालकों पर नजर रखी जाएगी.
बता दें कि नियमों का उल्लंघन किए जाने पर यह सिस्टम चालान ऑनलाइन काट देगा. चालान का मैसेज पंजीकृत मोबाइल नंबर पर वाहन चालक को मिलेगा. सिस्टम के लागू होने से अब नियमों का उल्लंघन करने वालों पर और अधिक शिकंजा कसा जाएगा. पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन (Superintendent of Police Karthikeyan Gokul Chandran) ने बताया ऑटोमेटिक तरीके से ट्रैफिक मैनेजमेंट होगा.
गोकुल चंद्रन ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों का भी ऑनलाइन तरीके से ही चालान किया जाएगा, इसमें ओवरस्पीड बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने और अन्य नियमों का उल्लंघन करने पर चालान होंगे. बता दें कि चालान की दृष्टि से पहले से जिले में पुलिस मुस्तैदी से कार्य कर रही है. जिला मुख्यालय में हर दिन चालान नियमों का उल्लंघन करने पर वाहन चालकों के किए जाते हैं. अधिकतर चालान गाड़ी को सड़क किनारे या नो पार्किंग जोन में पार करने पर किए जाते हैं. वहीं, ऑनलाइन तरीके से ही वाहन चालकों के चालान करने की व्यवस्था भी जिला पुलिस ने कर ली है.
ये भी पढ़ें: HPU में याद किए गए भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई, राज्यपाल बतौर मुख्यातिथि रहे मौजूद