हमीरपुर: हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट भर्ती का संशोधित परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया है. परीक्षा परिणाम में 63 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है.
हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि 63 अभ्यर्थी परीक्षा में सफल हासिल की है. उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति के एक्ससर्विस मैन वर्ग से एक पद और अनुसूचित जनजाति एक्ससर्विस मैन कोटे से दो पदों के लिए कोई भी योग्य अभ्यर्थी न मिलने के कारण इन पदों को खाली रखा गया है.
इन रोलनंबर के लोगों को मिली सफलता
698000014, 698000015, 698000024, 698000038, 698000041, 698000048, 698000063, 698000078, 698000101, 698000102, 698000104, 698000111, 698000112, 698000134, 698000138, 698000156, 698000166, 698000179, 698000186, 698000187, 698000190, 698000205, 698000224, 698000228, 698000244, 698000253, 698000261, 698000316, 698000339, 698000368, 698000396, 698000398, 698000405, 698000410, 698000413, 698000420, 698000439, 698000443, 698000451, 698000473, 698000479, 698000484, 698000505, 698000525, 698000555, 698000556, 698000573, 698000592, 698000612, 698000624, 698000625, 698000659, 698000688, 698000689, 698000753, 698000777, 698000792, 698000800, 698000823, 698000858, 698000937, 698000955 और 698000977 रोलनंबर का सफल परिणाम घोषित किया गया है.
ये भी पढ़ें: न्यू शिमला में निर्माणाधीन भवन में लगी आग, 12 साल का बच्चा झुलसा