ETV Bharat / city

हिमाचल शीतकालीन सत्र: धर्मशाला जा रहे सवर्ण समाज के लोगों को हमीरपुर प्रशासन ने रोका, शहर में लगा जाम

आज यानी शुक्रवार से 13वीं विधानसभा का अंतिम शीतकालीन सत्र धर्मशाला (himachal assembly winter session) में शुरू हो रहा है. हमीरपुर के पक्का भरो में गुरुवार की देर रात सवर्ण समाज से जुड़े संगठन के लोगों को धर्मशाला जाने से रोक दिया गया. जिसकी वजह से शहर से गुजरने वाले नेशनल हाईवे पर लंबा जाम (hamirpur traffic jam) लग गया.

himachal assembly winter session
फोटो.
author img

By

Published : Dec 10, 2021, 9:26 AM IST

Updated : Dec 10, 2021, 9:45 AM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में सवर्ण आयोग (Upper caste commission) के गठन की मांग को लेकर धर्मशाला जा रहे सवर्ण समाज से जुड़े संगठन के लोगों की गाड़ियों को जिला हमीरपुर के पक्का भरो में रोक लिया गया. सवर्ण आयोग से जुड़े संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर तपोवन विधानसभा (winter session of assembly) के बाहर धरना- प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. आज यानी शुक्रवार से 13वीं विधानसभा का अंतिम शीतकालीन सत्र धर्मशाला (himachal assembly winter session) में शुरू हो रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार गाड़ियों का बड़ा काफिला एनएच मार्ग (hamirpur traffic jam) से गुजरने के कारण यातायात प्रभावित हो सकता था. ऐसे में पुलिस ने पक्का भरो से ही इन्हें डाइवर्ट करने का फैसला लिया. इसके लिए पक्का भरो के पास पुलिस दल को तैनात किया गया है, लेकिन सवर्ण समाज के लोग सुजानपुर रूट से जाने को तैयार नहीं था. इसी बीच एनएच मार्ग पूरी तरह से जाम हो गया तथा सैकड़ों वाहन जाम में फंस गए. सुबह करीब 3:30 बजे लगा जाम 5:30 बजे के बाद जाकर खुला है. इस दौरान कई एचआरटीसी की बसें और सुबह सप्लाई के लिए निकलने वाले वाहन भी जाम में फंसे रहे.

वीडियो.

यातायात प्रभावित होने की आशंका के चलते काफिले को पक्का भरो के पास रोका गया. मौके पर काफी अधिक संख्या में पुलिस कर्मचारी पहुंचे, लेकिन सवर्ण समाज का यह काफिला रूट डायवर्ट नहीं करना चाहता था. कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया गया. हालांकि किसी को समझ नहीं आ रहा था कि आखिरकार पुलिस रूट डायवर्ट क्यों करवाना चाहती है. इस दौरान जमकर नारेबाजी भी हुई.

तपोवन में विधानसभा के 13वें सत्र (Five meetings in Himachal assembly session) में 5 बैठकें होंगी. शीतकालीन सत्र में कुल 576 सूचनाएं प्राप्त (Himachal assembly session in Dharamshala) हुई हैं. जिसमें तारंकित प्रश्नों की संख्या 388, जिसमें 307 ऑनलाइन व 81 ऑफलाइन और अतारांकित प्रश्नों की संख्या 188 है जिसमें 108 ऑनलाइन व 80 ऑफलाइन सूचनाएं प्राप्त हुई हैं. पिछले साल कोरोना महामारी की वजह से तपोवन में शीतकालीन सत्र का आयोजन नहीं हो सका था.

ये भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा सत्र आज से, पक्ष-विपक्ष के हल्ले से तपेगा तपोवन

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में सवर्ण आयोग (Upper caste commission) के गठन की मांग को लेकर धर्मशाला जा रहे सवर्ण समाज से जुड़े संगठन के लोगों की गाड़ियों को जिला हमीरपुर के पक्का भरो में रोक लिया गया. सवर्ण आयोग से जुड़े संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर तपोवन विधानसभा (winter session of assembly) के बाहर धरना- प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. आज यानी शुक्रवार से 13वीं विधानसभा का अंतिम शीतकालीन सत्र धर्मशाला (himachal assembly winter session) में शुरू हो रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार गाड़ियों का बड़ा काफिला एनएच मार्ग (hamirpur traffic jam) से गुजरने के कारण यातायात प्रभावित हो सकता था. ऐसे में पुलिस ने पक्का भरो से ही इन्हें डाइवर्ट करने का फैसला लिया. इसके लिए पक्का भरो के पास पुलिस दल को तैनात किया गया है, लेकिन सवर्ण समाज के लोग सुजानपुर रूट से जाने को तैयार नहीं था. इसी बीच एनएच मार्ग पूरी तरह से जाम हो गया तथा सैकड़ों वाहन जाम में फंस गए. सुबह करीब 3:30 बजे लगा जाम 5:30 बजे के बाद जाकर खुला है. इस दौरान कई एचआरटीसी की बसें और सुबह सप्लाई के लिए निकलने वाले वाहन भी जाम में फंसे रहे.

वीडियो.

यातायात प्रभावित होने की आशंका के चलते काफिले को पक्का भरो के पास रोका गया. मौके पर काफी अधिक संख्या में पुलिस कर्मचारी पहुंचे, लेकिन सवर्ण समाज का यह काफिला रूट डायवर्ट नहीं करना चाहता था. कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया गया. हालांकि किसी को समझ नहीं आ रहा था कि आखिरकार पुलिस रूट डायवर्ट क्यों करवाना चाहती है. इस दौरान जमकर नारेबाजी भी हुई.

तपोवन में विधानसभा के 13वें सत्र (Five meetings in Himachal assembly session) में 5 बैठकें होंगी. शीतकालीन सत्र में कुल 576 सूचनाएं प्राप्त (Himachal assembly session in Dharamshala) हुई हैं. जिसमें तारंकित प्रश्नों की संख्या 388, जिसमें 307 ऑनलाइन व 81 ऑफलाइन और अतारांकित प्रश्नों की संख्या 188 है जिसमें 108 ऑनलाइन व 80 ऑफलाइन सूचनाएं प्राप्त हुई हैं. पिछले साल कोरोना महामारी की वजह से तपोवन में शीतकालीन सत्र का आयोजन नहीं हो सका था.

ये भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा सत्र आज से, पक्ष-विपक्ष के हल्ले से तपेगा तपोवन

Last Updated : Dec 10, 2021, 9:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.