भोरंज/हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश राजकीय टीजीटी आटर्स संघ की बैठक में हमीरपुर जिलाध्यक्ष विजय हीर को संघ का प्रदेश महासचिव और डाॅ. सुनील को हमीरपुर जिला का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. प्रदेश टीजीटी आटर्स संघ की प्रदेश स्तरीय बैठक संघ हमीरपुर के हल्लाणा कल्लर में हुई, जिसमें सवर्प्रथम पूर्व महासचिव ओम प्रकाश की प्रवक्ता पद पर पदोन्नति होने से खाली पड़े महासचिव के पद पर हमीरपुर जिला के अध्यक्ष विजय हीर को संघ का महासचिव नियुक्त किया गया.
इससे पहले विजय हीर प्रदेश बीआरसीसी संघ के महासचिव, शिक्षक क्रांति मंच के प्रदेषाध्यक्ष, हिमाचल शिक्षक महासंघ जेबीटी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष के साथ अन्य राष्ट्रीय संघों के सदस्य भी रहे हैं. इसके अलावा सवर्सम्मति से बिझड़ ब्लाॅक के अध्यक्ष डाॅ. सुनील दत्त शर्मा को हमीरपुर जिला का अध्यक्ष चुना गया.
शिक्षक वर्ग कोरोना योद्धा घोषित
संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कौशल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि संघ टीजीटी आटर्स के अध्यापकों की मांगों व समस्याओं को नियमित तौर पर सरकार व विभाग के पास रख रहा है. उन्होंने कहा कि शिक्षक वर्ग कोरोना महामारी के दौरान सरकार व विभाग के आदेशों का साक्षर पालन कर रहा है और विकट परिस्थियों में भी अपनी सेवाएं दे रहा है. उन्होंने शिक्षक वर्ग को कोरोना योद्धा घोषित करने का मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर का आभार प्रकट किया.
स्कूल खोलने से पहले समस्त अध्यापकों का हो टीकाकरण
कौशल ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग करते हुए कहा कि शिक्षण संस्थानों को खोलने से पहले सुरक्षा की दृष्टि से समस्त अध्यापकों का टीकाकरण करवाने और स्कूल खोलने के पहले परिवहन सुविधा मुहैया करवाई जाएं, ताकि बच्चों व शिक्षकों को शिक्षण संस्थानों तक पहुंचने के लिये परेशानी न हो.
ये भी पढ़ें- 5जी प्रौद्योगिकी के खिलाफ याचिका पर संक्षिप्त नोट दाखिल करें जूही चावला : Delhi HC