हमीरपुर: पेंशनर्स की मांगों को लेकर हमीरपुर में हिमाचल पेंशनर महासंघ (Himachal Pensioners Federation) की बैठक का आयोजन किया गया. इसमें काफी संख्या में पेंशनर्स उपस्थित रहे. बैठक में 65, 70 व 75 आयु वर्ग पर मिलने वाले अलाउंस को बेसिक पेंशन पर जोड़ने की मांग की गई. बैठक में (Pensioners meeting in Hamirpur) उपस्थित हुए पेंशनर्स को संबोधित करते हुए राज्य पेंशनर महासंघ के पदाधिकारियों ने पेंशनर्स हितों को लेकर अपनी बात रखी.
मंच ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि पेंशनर्स के हितों का ध्यान रखते हुए कर्मचारियों की मांगों को पुरा किया जाए. सरकार को पंजाब तर्ज पर पेंशनरों की मांगों को पूरा करना चाहिए. इसके लिए सरकार को चाहिए कि पेंशनर्स संघ की सलाहकार समिति के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की जाए. समीक्षा बैठक आयोजित करने से ही पेंशनरों की समस्याओं का समाधान निकलेगा.
मंच का कहना है कि (Pensioners meeting in Hamirpur) पेंशनरों को प्रदेश सरकार की तरफ से पेंशनर कल्याण बोर्ड के पुर्नगठन का आश्वासन दिया गया था लेकिन दो महीने का समय बीत जाने के उपरांत भी पेंशनर कल्याण बोर्ड का पुर्नगठन नहीं किया (Himachal Pensioners Welfare Board) जा सका है. बैठक में जेसीसी के गठन पर ज्यादा जोर दिया गया ताकि पेंशनरों की मांगों पर समीक्षा हो और उन्हें पूरा किया जा सके.
राज्य पेंशनर महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष देंवेंद्र कुमार सोनी ने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य पेंशनरों की मांग पर विस्तृत चर्चा करना था. यहां पर पेंशनरों की मांगों से संबंधित विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि पेंशनरों की मुख्य मांग है कि 65, 70 व 75 आयु वर्ग पर मिलने वाले अलाउंस को मूल पेंशन में शामिल किया जाए. इसके साथ ही हिमाचल पेंशनर कल्याण बोर्ड का पुर्नगठन किया जाए ताकि पेंशनरों को आने वाली समस्याओं का समाधान हो सके.
ये भी पढ़ें : शिमला में कोरोना नियमों की उड़ रहीं धज्जियां, जानें क्यों रिज मैदान पर पुलिस से उलझ पड़े पर्यटक