हमीरपुर: जिला हमीरपुर में हिमाचल ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन की बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता नरेंद्र मोहन ने की. बैठक में प्रदेश सरकार से मांग की गई कि लर्निंग लाइसेंस सिर्फ ड्राइविंग स्कूलों के माध्यम से ही बनाए जाएं. इसके अलावा एलएमबी लाइसेंस की फीस आठ हजार करने की मांग की, जिससे ड्राइविंग स्कूलों में नवीनीकरण की प्रक्रिया सरल हो जाएगी.
प्राइवेट गाड़ियों के जरिए अवैध तरीके से प्रशिक्षण दे रहे वाहनों पर कार्रवाई, सभी ड्राइविंग स्कूलों को स्किल इंडिया के तहत जोड़ा जाए और सिमुलेटर के तहत सरकार सभी स्कूलों को अनुदान मुहैया करवाने की मांग की गई है. सचिव वीरेंद्र ठाकुर ने कहा कि बैठक के बाद नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है. बैठक बेहद ही सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न हुई है.
वीरेंद्र ठाकुर ने लंबित मांगों को पूरा करने कि प्रदेश सरकार से मांग उठाई है. इसके बाद हिमाचल प्रदेश ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का भी गठन किया गया. बासुदेव शर्मा को अध्यक्ष, श्याम लाल सैणी को उपाध्यक्ष, वीरेंद्र ठाकुर को सचिव, विजय राणा को महासचिव, मेहर चंद दीवान को उपाध्यक्ष बनाया गया है.
वहीं, अजय मेहता को रोड सेफ्टी अध्यक्ष, प्रवीण गौतम को रोड कोषाध्यक्ष, विजय ठाकुर को सिटी मेंबर और विपिन द्रंगवाल को ज्वाइंट सेक्रेटरी बनाया गया. इसके अलावा नरेंद्र मोहन को चेयरमैन नियुक्त किया गया है. बैठक के आखिर में ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष वासुदेव शर्मा ने ऑल इंडिया ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश शर्मा, सचिव मुरलीधर और ज्वाइंट सेक्रेटरी वसीम कुरैशी का भी आभार जताया है. एसोसिएशन जल्द ही मांगों को लेकर सरकार से शिमला में मिलेगी.
ये भी पढ़ें: गिरि पेयजल परियोजना की मेन पाइप लाइन टूटी, राजधानी में गहराया पानी का संकट