हमीरपुर: हमीरपुर जिला में पिछले दिनों सोशल मीडिया में वायरल हुए मारपीट के वीडियो के मामले में पीड़ित युवक ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. पीड़ित युवक ने कहा कि तीन दिन पहले मामले की शिकायत पुलिस से की थी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. शिकायतकर्ता युवक ने इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है.
बता दें कि पुलिस को दी गई शिकायत में युवक ने कहा है कि वह जब पुलिस थाना में शिकायत करने पहुंचा, इसी दौरान उसकी पत्नी को भी धमकाते हुए उन पर जातिसूचक टिप्पणियां की गई. पुलिस ने आईपीसी की धारा 323 के तहत केस तो दर्ज किया है लेकिन कोई कार्रवाई अभी तक अमल में नहीं लाई गई है. और ना ही आरोपियों को पूछताछ के लिए थाना में बुलाया गया है.
पीड़ित युवक सुनील का कहना है कि पुलिस इस मामले में समझौता करने का दबाव उनके ऊपर बना रही है और जिन लोगों ने उसे पीटा है वह भी लगातार उसे फोन कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.
वहीं, इस मामले में एसपी हमीरपुर ने कहा है कि मारपीट के वायरल वीडियो का मामला संज्ञान में आया है. यदि इस मामले में कोताही बरती जा रही है तो इसकी जांच की जाएगी.
ये भी पढ़ें: नशे के खिलाफ मार्शल आर्ट के प्रशिक्षुओं की रैली, अपने हुनर का भी किया प्रदर्शन