हमीरपुर: जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए अब पुलिस ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. एक बार फिर से बंदिशें लागू करने के साथ ही पुलिस ने इसके अनुपालन सुनिश्चित करना शुरू कर दिया है. पुलिस टीमों को भी प्रतिदिन अपने क्षेत्र के कम से कम 20 प्रतिशत कंटेनमेंट जोन में गश्त करना अनिवार्य कर दिया गया है, ताकि इन क्षेत्रों में नियमों का पालन शत-प्रतिशत सुनिश्चित हो और कोरोना महामारी के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
एसपी कार्तिकेयन गोकुल चंद्र ने कहा कि कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिसके दृष्टिगत कदम भी जिला पुलिस उठा रही है. लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है और पुलिस की गश्त को भी बढ़ाया गया है. यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि लोग अधिक से अधिक मास्क का प्रयोग और सामाजिक दूरी के नियम का पालन भी करें.
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यदि लगातार कोई नियमों का उल्लंघन करता है तो उसे 5 हजार तक का जुर्माना भी किया जा सकता है. इसके अलावा नियमों की अवहेलना पर 8 दिन की जेल भी हो सकती है. उन्होंने कहा कि दूसरी लहर में लोगों का पूर्ण सहयोग पुलिस को मिला. उन्होंने लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की है.
ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पहुंचे बंजार, जनता ने किया भव्य स्वागत