हमीरपुरः जिला हमीरपुर में पंचायतों में खाली पदों के लिए रविवार को सुबह 6 बजे से शाम 3 बजे तक मतदान हुआ. मतदान प्रक्रिया सुबह 6:00 बजे से ही पंचायतों में शुरू हो गई. इन जिले में 6 मतदान केंद्रों को संवेदनशील, जबकि 3 को अति संवेदनशील घोषित किया गया था.
मतदान के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया था. जिला की ज्योली देवी पंचायत में प्रधान के लिए 3 प्रत्याशी मैदान में हैं, जब्कि सौर पंचायत में प्रधान पद के लिए 2 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई है. वहीं, पांच पंचायतों में उपप्रधान पद के लिए मतदान हुआ है.
इसी तरह भोरंज ब्लाक की मनवीं पंचायत के वार्ड-4 और भकेड़ा के वार्ड-3 में वार्ड सदस्यों के पदों के लिए मतदान हुआ. जिला पंचायत अधिकारी हमीरपुर रमेश कपूर ने कहा कि 6:00 बजे से 3:00 बजे तक मतदान प्रक्रिया निर्धारित की गई थी. कुछ लोगों ने 3 बजे के बाद भी लाइन में लगे थे. उन्होंने बताया कि करीब 4:00 बजे तक मतदान प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में धरना प्रदर्शन का दौर जारी, कांग्रेस के बाद अब बीजेपी ने बोला विपक्ष पर हमला