ETV Bharat / city

28 महाविद्यालयों में शुरू होगा Add On Program, इन 7 जिलों में खुलेंगे Model करियर सेंटर

प्रदेश के 28 राजकीय महाविद्यालय में स्नातक कर रहे छात्रों के लिए कौशल विकास निगम(skill development corporation) ग्रेजुएट एड ऑन प्रोग्राम(Graduate Add on Program) शुरू करेगा. 7 जिलों में 10 मॉडल करियर काउंसिल सेंटर(Model Career Council Center) खोले जाएंगे.

Graduate add on program
28 राजकीय महाविद्यालय
author img

By

Published : Nov 17, 2021, 3:45 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के 28 राजकीय महाविद्यालय में स्नातक कर रहे छात्रों के लिए कौशल विकास निगम(skill development corporation) ग्रेजुएट एड ऑन प्रोग्राम(Graduate Add on Program) शुरू करेगा. पढ़ाई के साथ साथ अब छात्रों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे. एड ऑन प्रोग्राम के तहत छात्रों को 5 से 6 महीने का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. प्रशिक्षण के आधार पर कंपनियां महाविद्यालय में आएंगी और रोजगार देंगी. महाविद्यालय में ग्रेजुएट एड ऑन प्रोग्राम के तहत ब्यूटी पार्लर(beauty Parlour), फैशन डिजाइनिंग(fashion designing), डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित अन्य प्रशिक्षण प्रदान किए जाएंगे.


हिमाचल प्रदेश के 40 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में मल्टी स्किलिंग(multi skilling) की ट्रेनिंग शुरू की गई. भले ही किसी ट्रेड में आईटीआई के यह छात्र दक्षता प्राप्त कर रहे ,लेकिन इन्हें कौशल विकास निगम की तरफ से मल्टी ट्रेनर बनाया जा रहा. कौशल विकास निगम आईटीआई स्टूडेंट्स(ITI students) की मल्टी स्किलिंग और अप स्किलिंग कर रहा है. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में 7 जिलों में 10 मॉडल करियर काउंसिल सेंटर(Model Career Council Center) खोले जाएंगे. इन केंद्रों के संचालन के बाद छात्रों को करियर गाइडेंस मिलेगी(career guidance). कई बार सही गाइडेंस ना मिलने के कारण युवा बेहतर भविष्य बनाने के लिए सही राह नहीं चुन पाते. मॉडल करियर काउंसिल सेंटर खोलने के बाद छात्रों को उनकी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार भविष्य बनाने संबंधी सही मार्गदर्शन मिलेगा.

मॉडल करियर सेंटर धर्मशाला(Model Career Center Dharamshala), चंबा, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी, बद्दी, सोलन, डाडासीबा. उदयपुर और काजा में खोले जाएंगे. हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के प्रदेश समन्वयक नवीन शर्मा (Naveen Sharma, State Coordinator of Skill Development Corporation)ने बताया कि महाविद्यालयों में ग्रेजुएट एड ऑन प्रोग्राम शुरू किया जा रहा. स्नातक की पढ़ाई कर रहे छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ और रोजगार के अवसर भी मिलेंगे. एड ऑन कोर्स करने के बाद महाविद्यालयों में ही रोजगार मेला लगेगा. जहां, से कंपनियां छात्रों को रोजगार मिलेगा.

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के 28 राजकीय महाविद्यालय में स्नातक कर रहे छात्रों के लिए कौशल विकास निगम(skill development corporation) ग्रेजुएट एड ऑन प्रोग्राम(Graduate Add on Program) शुरू करेगा. पढ़ाई के साथ साथ अब छात्रों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे. एड ऑन प्रोग्राम के तहत छात्रों को 5 से 6 महीने का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. प्रशिक्षण के आधार पर कंपनियां महाविद्यालय में आएंगी और रोजगार देंगी. महाविद्यालय में ग्रेजुएट एड ऑन प्रोग्राम के तहत ब्यूटी पार्लर(beauty Parlour), फैशन डिजाइनिंग(fashion designing), डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित अन्य प्रशिक्षण प्रदान किए जाएंगे.


हिमाचल प्रदेश के 40 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में मल्टी स्किलिंग(multi skilling) की ट्रेनिंग शुरू की गई. भले ही किसी ट्रेड में आईटीआई के यह छात्र दक्षता प्राप्त कर रहे ,लेकिन इन्हें कौशल विकास निगम की तरफ से मल्टी ट्रेनर बनाया जा रहा. कौशल विकास निगम आईटीआई स्टूडेंट्स(ITI students) की मल्टी स्किलिंग और अप स्किलिंग कर रहा है. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में 7 जिलों में 10 मॉडल करियर काउंसिल सेंटर(Model Career Council Center) खोले जाएंगे. इन केंद्रों के संचालन के बाद छात्रों को करियर गाइडेंस मिलेगी(career guidance). कई बार सही गाइडेंस ना मिलने के कारण युवा बेहतर भविष्य बनाने के लिए सही राह नहीं चुन पाते. मॉडल करियर काउंसिल सेंटर खोलने के बाद छात्रों को उनकी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार भविष्य बनाने संबंधी सही मार्गदर्शन मिलेगा.

मॉडल करियर सेंटर धर्मशाला(Model Career Center Dharamshala), चंबा, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी, बद्दी, सोलन, डाडासीबा. उदयपुर और काजा में खोले जाएंगे. हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के प्रदेश समन्वयक नवीन शर्मा (Naveen Sharma, State Coordinator of Skill Development Corporation)ने बताया कि महाविद्यालयों में ग्रेजुएट एड ऑन प्रोग्राम शुरू किया जा रहा. स्नातक की पढ़ाई कर रहे छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ और रोजगार के अवसर भी मिलेंगे. एड ऑन कोर्स करने के बाद महाविद्यालयों में ही रोजगार मेला लगेगा. जहां, से कंपनियां छात्रों को रोजगार मिलेगा.

ये भी पढ़ें :मंडी की जोई ठाकुर बनीं मिस हिमालय 2021, पैतृक गांव में खुशी का माहौल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.