ETV Bharat / city

यहां गणतंत्र दिवस पर भी नहीं लहरा पाया तिरंगा, अब छात्र संगठन ने शुरू की ये मुहिम - राजकीय बाल स्कूल मैदान हमीरपुर में नही लगा तिरंगा

जिला हमीरपुर के राजकीय बाल स्कूल मैदान में 133 फीट ऊंचा तिरंगा लगा है, जहां पर तिरंगा फट जाने के 6 महीने बीत जाने के बाद भी तिरंगा नहीं लहराया गया.

Government is unsuccessful in planting tricolor IN hamirpur
राजकीय बाल स्कूल मैदान हमीरपुर में नही लगा तिरंगा
author img

By

Published : Feb 4, 2020, 10:17 PM IST

Updated : Feb 4, 2020, 10:24 PM IST

हमीरपुरः जिला के राजकीय बाल स्कूल मैदान में 133 फीट ऊंचा लगा तिरंगा फट जाने के 6 महीने बीत जाने के बाद भी नहीं लहराया गया. यहां तक की गणतंत्र दिवस के मौके पर भी यहां झंडा नहीं लहराया गया. जिला प्रशासन ने भी इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया.

वहीं,एनएसयूआई जिला हमीरपुर इकाई ने इसे लेकर चंदा इकट्ठा करने का अभियान शुरू किया है. एनएसयूआई ने महात्मा गांधी की मूर्ति को स्नान करवा कर गांधी चौक से ये मुहीम शुरू की है. इस चंदे को इकट्ठा कर जिला उपायुक्त को धनराशि सौंपी जाएगी ताकि प्रशासन इससे सबक लेकर तिरंगा खरीदे. साथ ही तिरंगे के लिए देश के लाखों सैनिकों की कुर्बानी को ना भूलें.

वीडियो रिपोर्ट

एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष टोनी ठाकुर ने कहा कि उन्होंने तिरंगा लगवाने के लिए जिला उपायुक्त को कई बार ज्ञापन भी दिए पर उपायुक्त ने बजट न होने का बहाना देकर इसे टाल दिया. कॉलेज छात्रों से चंदा इकट्ठा कर उपायुक्त को दिया जाएगा ताकि वे हमीरपुर के लिए तिरंगा खरीद कर लगा सकें. ये मुहीम 15 दिन तक चलेगी.

ये भी पढ़ें- शिमला में घुड़सवारी के टैक्स के विरोध में उतरे घोड़ा मालिक, मेयर को सौंपा ज्ञापन

हमीरपुरः जिला के राजकीय बाल स्कूल मैदान में 133 फीट ऊंचा लगा तिरंगा फट जाने के 6 महीने बीत जाने के बाद भी नहीं लहराया गया. यहां तक की गणतंत्र दिवस के मौके पर भी यहां झंडा नहीं लहराया गया. जिला प्रशासन ने भी इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया.

वहीं,एनएसयूआई जिला हमीरपुर इकाई ने इसे लेकर चंदा इकट्ठा करने का अभियान शुरू किया है. एनएसयूआई ने महात्मा गांधी की मूर्ति को स्नान करवा कर गांधी चौक से ये मुहीम शुरू की है. इस चंदे को इकट्ठा कर जिला उपायुक्त को धनराशि सौंपी जाएगी ताकि प्रशासन इससे सबक लेकर तिरंगा खरीदे. साथ ही तिरंगे के लिए देश के लाखों सैनिकों की कुर्बानी को ना भूलें.

वीडियो रिपोर्ट

एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष टोनी ठाकुर ने कहा कि उन्होंने तिरंगा लगवाने के लिए जिला उपायुक्त को कई बार ज्ञापन भी दिए पर उपायुक्त ने बजट न होने का बहाना देकर इसे टाल दिया. कॉलेज छात्रों से चंदा इकट्ठा कर उपायुक्त को दिया जाएगा ताकि वे हमीरपुर के लिए तिरंगा खरीद कर लगा सकें. ये मुहीम 15 दिन तक चलेगी.

ये भी पढ़ें- शिमला में घुड़सवारी के टैक्स के विरोध में उतरे घोड़ा मालिक, मेयर को सौंपा ज्ञापन

Intro:Hamirpur barsar
एंकर.
जिला प्रसाशन व सरकार तिरंगा लगाने में नकाम अब एनएसयूआई इकट्ठा कर रहीं चंदा.और सौपेगी उपायुक्त को.
हमीरपुर जिला के राजकीय बाल स्कूल मैदान में लगा 133फ़ीट ऊँचा तिरंगा जहाँ पर तिरंगा फट जाने के 6 महीने बीत जाने के वाद भी तिरंगा नहीं लहराया गया. यहाँ तक 26 जनबरी गणतत्र दिवस के मौक़े पर भी 133 फ़ीट डंडा ये आश लगाए आशमान की तरफ देखता रहा की कोई सुध लेगा, पर जिला प्रसाशन का इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं रखा, पर अब एनएसयूआई जिला हमीरपुर इकाई ने चंदा इकट्ठा करने का अभियान माहत्मा गांधी की मूर्ति को स्नान करवा कर गांधी चौक से मुहीम शुरू की है. और जो चंदा उपायुक्त को सौपा जाएगा जिससे वे तिरंगा खरीदा जाए और प्रसाशन को भी शर्म आये की जिसमे तिरंगे के लिए देश के लाखों सैनिको ने कुर्बानी दे दी, पर उसी शान की सोभा को लाज नहीं रख सके.एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष टोनी ठाकुर ने कहाँ की हमने तिरंगा लगवाने के लिए जिला उपायुक्त को कई वार ज्ञापन भी दिए पर उपायुक्त बजट न होने का वहाना लगाता था, अब हमने बज़ार और कॉलेज स्टूडेंट से चंदा इकट्ठा कर उपायुक्त को देंगे. ताकि वे हमीरपुर के लिए तिरंगा ख़रीद कर लगा सके. ये मुहीम 15 दिन तक चलेगी.Body: Byet
एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष टोनी ठाकुर ने कहाँ की हमने तिरंगा लगवाने के लिए जिला उपायुक्त को कई वार ज्ञापन भी दिए पर उपायुक्त बजट न होने का वहाना लगाता था, अब हमने बज़ार और कॉलेज स्टूडेंट से चंदा इकट्ठा कर उपायुक्त को देंगे. ताकि वे हमीरपुर के लिए तिरंगा ख़रीद कर लगा सके. ये मुहीम 15 दिन तक चलेगी.Conclusion:जिला प्रसाशन व सरकार तिरंगा लगाने में नकाम अब एनएसयूआई इकट्ठा कर रहीं चंदा.और सौपेगी उपायुक्त को.
हमीरपुर जिला के राजकीय बाल स्कूल मैदान में लगा 133फ़ीट ऊँचा तिरंगा जहाँ पर तिरंगा फट जाने के 6 महीने बीत जाने के वाद भी तिरंगा नहीं लहराया गया. यहाँ तक 26 जनबरी गणतत्र दिवस के मौक़े पर भी 133 फ़ीट डंडा ये आश लगाए आशमान की तरफ देखता रहा की कोई सुध लेगा, पर जिला प्रसाशन का इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं रखा, पर अब एनएसयूआई जिला हमीरपुर इकाई ने चंदा इकट्ठा करने का अभियान माहत्मा गांधी की मूर्ति को स्नान करवा कर गांधी चौक से मुहीम शुरू की है. और जो चंदा उपायुक्त को सौपा जाएगा जिससे वे तिरंगा खरीदा जाए और प्रसाशन को भी शर्म आये की जिसमे तिरंगे के लिए देश के लाखों सैनिको ने कुर्बानी दे दी, पर उसी शान की सोभा को लाज नहीं रख सके.एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष टोनी ठाकुर ने कहाँ की हमने तिरंगा लगवाने के लिए जिला उपायुक्त को कई वार ज्ञापन भी दिए पर उपायुक्त बजट न होने का वहाना लगाता था,
Last Updated : Feb 4, 2020, 10:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.