ETV Bharat / city

HAMIRPUR: दुकान में रखा था बिना बिल का सोना, विभाग ने वसूला 4 लाख रुपये जुर्माना

राज्य कर एवं आबकारी कराधान ने नादौन के एक व्यापारी से बिना बिल व टैक्स के 66 लाख 51 हजार रुपये का सोना पकड़ा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य कर एवं आबकारी विभाग को कुछ दिन पूर्व ही व्यापारी के पास बिना बिल व टैक्स का सोना होने का पता चला. जब पड़ताल की गई तो व्यापारी के पास से एक किलो 800 ग्राम के लगभग सोना बिना बिल व टैक्स के पाया गया.

gold caught news hamirpur
प्रतीकात्मक तस्वीर.
author img

By

Published : Sep 4, 2021, 6:22 PM IST

Updated : Sep 4, 2021, 6:29 PM IST

हमीरपुर: राज्य कर एवं आबकारी कराधान ने नादौन के एक व्यापारी से बिना बिल व टैक्स के 66 लाख 51 हजार रुपये का सोना पकड़ा है. विभागीय अधिकारियों को गुप्त सूचना के आधार पर इस बात की जानकारी मिली थी कि व्यापारी ने दुकान में बिना बिल व टैक्स के सोना रखा हुआ है.

जिसके बाद विभागीय टीम ने दुकान में दबिश दी. दबिश देकर दुकान में रखे सोने का सारा रिकार्ड खंगाला गया. रिकार्ड खंगालने के बाद 66 लाख 51 हजार रुपये का सोना बिना बिल व टैक्स के पाया गया. इसके बाद आगामी कार्रवाई करते हुए विभागीय अधिकारियों ने संबंधित व्यापारी से जुर्मान जुर्माने व टैक्स के रूप में चार लाख रुपये की वसूली की है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य कर एवं आबकारी विभाग को कुछ दिन पूर्व ही व्यापारी के पास बिना बिल व टैक्स का सोना होने का पता चला. जब पड़ताल की गई तो व्यापारी के पास से एक किलो 800 ग्राम के लगभग सोना बिना बिल व टैक्स के पाया गया.

ऐसे में सभी निर्धारित औपचारिकताएं पूरी करने के बाद व्यापारी से जुर्माने व टैक्स के रूप में चार लाख रुपए की वसूली की गई है. विभागीय टीम में सह आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी अनुराग सिंह, आबकारी अधिकार मनोज ठाकुर, कुलदीप व जॉनी चौधरी शामिल रहे.

ये भी पढ़ें- डगशाई जेल में कैदियों पर हुई थी जुल्मों-सितम की इंतहा, गांधी जी ने भी यहां गुजारे थे दो दिन

हमीरपुर: राज्य कर एवं आबकारी कराधान ने नादौन के एक व्यापारी से बिना बिल व टैक्स के 66 लाख 51 हजार रुपये का सोना पकड़ा है. विभागीय अधिकारियों को गुप्त सूचना के आधार पर इस बात की जानकारी मिली थी कि व्यापारी ने दुकान में बिना बिल व टैक्स के सोना रखा हुआ है.

जिसके बाद विभागीय टीम ने दुकान में दबिश दी. दबिश देकर दुकान में रखे सोने का सारा रिकार्ड खंगाला गया. रिकार्ड खंगालने के बाद 66 लाख 51 हजार रुपये का सोना बिना बिल व टैक्स के पाया गया. इसके बाद आगामी कार्रवाई करते हुए विभागीय अधिकारियों ने संबंधित व्यापारी से जुर्मान जुर्माने व टैक्स के रूप में चार लाख रुपये की वसूली की है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य कर एवं आबकारी विभाग को कुछ दिन पूर्व ही व्यापारी के पास बिना बिल व टैक्स का सोना होने का पता चला. जब पड़ताल की गई तो व्यापारी के पास से एक किलो 800 ग्राम के लगभग सोना बिना बिल व टैक्स के पाया गया.

ऐसे में सभी निर्धारित औपचारिकताएं पूरी करने के बाद व्यापारी से जुर्माने व टैक्स के रूप में चार लाख रुपए की वसूली की गई है. विभागीय टीम में सह आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी अनुराग सिंह, आबकारी अधिकार मनोज ठाकुर, कुलदीप व जॉनी चौधरी शामिल रहे.

ये भी पढ़ें- डगशाई जेल में कैदियों पर हुई थी जुल्मों-सितम की इंतहा, गांधी जी ने भी यहां गुजारे थे दो दिन

Last Updated : Sep 4, 2021, 6:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.