हमीरपुर: पुलिस थाना भोरंज के तहत नौकरी लगवाने के नाम पर सवा दो लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित युवती के पिता ने इस संबंध में पुलिस थाना भोरंज में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
रमेश चंद निवासी भोरंज ने शिकायत दर्ज करवाई है कि वर्ष 2017 में सुनील कुमार निवासी हमीरपुर ने उसकी बेटी को पंजाब नेशनल बैंक में नौकरी लगवाने का झांसा दिया. इसके लिए प्रोसेसिंग फीस के तौर पर 2,20,000 रुपये जमा करने को कहा.
लड़की आरोपी के झांसे में आ गई और उसने 2,20,000 रुपये सुनिल कुमार के खाते में जमा करवाए. बैंक से नौकरी के संबंध में कोई भी कॉल न आने पर उसे शक हुआ तो सुनील कुमार से पूछताछ की. आरोपी द्वारा बार-बार टालमटोल करने पर लड़की को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है.
थाना प्रभारी भोरंज कुलवंत सिंह का कहना है कि मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आईपीसी की धारा 420 के तहत केस दर्ज किया है, छानबीन जारी है.