ETV Bharat / city

हमीरपुर में कोरोना के 4 नए मामले, जिला में अभी तक 111 लोग संक्रमित

author img

By

Published : May 31, 2020, 8:34 PM IST

जिला में रविवार को कोरोना पॉजिटिव के 4 नए मामले सामने आए है. इसके चलते एक्टिव केस का आंकड़ा 77 हो गया है. उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि रविवार को चार लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

Four new corona cases in hamirpur
उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा

हमीरपुरः जिला में रविवार को कोरोना पॉजिटिव के 4 नए मामले सामने आए हैं. इसके चलते एक्टिव केस का आंकड़ा 77 हो गया है. हालांकि, विभाग के अनुसार एक्टिव आंकड़ा 82 है, लेकिन जिला प्रशासन के अनुसार ये आंकड़ा अभी अपडेट नहीं हो पाया है, जबकि 5 और लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं.

जिला में अब तक कुल 111 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई है. रविवार को सामने आए चारों कोरोना पॉजिटिव लोग संस्थागत क्वारंटाइन में ही रखे गए थे. जिन्हें अब जिला कोविड-19 केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है. उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि रविवार को चार लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. उन्होंने कहा कि यह लोग उत्तर प्रदेश और दिल्ली से लौटे थे. इनमें एक महिला और तीन पुरुष शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंः COVID-19: कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 317 पहुंची, 109 हुए स्वस्थ

आपको बता दें कि यह मामले सामने आने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने इन लोगों के प्राइमरी कांटेक्ट ट्रेस करना शुरू कर दिया है. हालांकि इनके कांटेक्ट कम होने की संभावना है. चूंकि इन्हें संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया था. राज्य में अब तक 41,403 लोगों को निगरानी में रखा गया. इनमें से 24,708 लोग अभी भी निगरानी में है और 16,695 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है.

राज्य में अब तक 35,668 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है. जिसमें से कुल 317 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि अबतक 109 लोग स्वस्थ होकर अपने घर चले गए हैं.

ये भी पढ़ेंः मिशन वंदे भारत: यूक्रेन में फंसे भारतीयों को किया गया एयरलिफ्ट, हिमाचल के 54 लोग थे सावर

हमीरपुरः जिला में रविवार को कोरोना पॉजिटिव के 4 नए मामले सामने आए हैं. इसके चलते एक्टिव केस का आंकड़ा 77 हो गया है. हालांकि, विभाग के अनुसार एक्टिव आंकड़ा 82 है, लेकिन जिला प्रशासन के अनुसार ये आंकड़ा अभी अपडेट नहीं हो पाया है, जबकि 5 और लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं.

जिला में अब तक कुल 111 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई है. रविवार को सामने आए चारों कोरोना पॉजिटिव लोग संस्थागत क्वारंटाइन में ही रखे गए थे. जिन्हें अब जिला कोविड-19 केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है. उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि रविवार को चार लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. उन्होंने कहा कि यह लोग उत्तर प्रदेश और दिल्ली से लौटे थे. इनमें एक महिला और तीन पुरुष शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंः COVID-19: कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 317 पहुंची, 109 हुए स्वस्थ

आपको बता दें कि यह मामले सामने आने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने इन लोगों के प्राइमरी कांटेक्ट ट्रेस करना शुरू कर दिया है. हालांकि इनके कांटेक्ट कम होने की संभावना है. चूंकि इन्हें संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया था. राज्य में अब तक 41,403 लोगों को निगरानी में रखा गया. इनमें से 24,708 लोग अभी भी निगरानी में है और 16,695 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है.

राज्य में अब तक 35,668 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है. जिसमें से कुल 317 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि अबतक 109 लोग स्वस्थ होकर अपने घर चले गए हैं.

ये भी पढ़ेंः मिशन वंदे भारत: यूक्रेन में फंसे भारतीयों को किया गया एयरलिफ्ट, हिमाचल के 54 लोग थे सावर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.