हमीरपुर: पेट्रोल और डीजल के बढ़े हुए दामों पर कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया ने केंद्र सरकार पर जुबानी हमला बोला है. कुलदीप पठानिया ने कहा कि जो लोग विपक्ष में रहते हुए महंगाई पर सवाल उठाते थे आज उनकी सरकार में महंगाई आसमान छू रही है.
पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया ने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में अंतरराष्ट्रीय बाजार के स्तर पर तेल की कीमत 135 प्रति बैरल थी, लेकिन BJP की सरकार में तेल की कीमत 40 प्रति बैरल है. उन्होंने बढ़ती हुई महंगाई, बेरोजगारी और तमाम विवादों के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया है.
बता दें कि देश के साथ-साथ प्रदेश भर में कांग्रेस के नेता महंगाई के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि डीजल के दाम पेट्रोल से अधिक हो गए हों. बीते कई दिनों से पेट्रोल-डीजल के दाम में हर रोज बढ़ोतरी हो रही है.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर में खुले आधार सेंटर, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जा रहा ख्याल