हमीरपुर: केंद्रीय मंत्री भारत सरकार अनुराग सिंह ठाकुर के निर्देश पर सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की ऊटपुर पंचायत में राष्ट्रीय कृत पंजाब नेशनल बैंक की शाखा खोली जाएगी. जिसका सर्वे कार्य पूरा हो चुका है. इसके साथ-साथ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 3 पंचायतों में एटीएम की सुविधा भी लोगों को मिलेगी यह बात पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने रविवार को ग्राम पंचायत ऊटपुर में आयोजित एक जनसभा के दौरान कही.
पूर्व. मुख्यमंत्री कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का स्थानीय लोगों पंचायत प्रतिनिधियों भाजपा मंडल पदाधिकारियों के साथ साथ युवा वर्ग ने ढोल बैंड बाजे के साथ स्वागत किया.
कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए 28 परिवार इस मौके पर कांग्रेस सरकार एवं विशेष रूप से सुजानपुर विधायक की झूठी राजनीति का त्याग करते हुए 28 परिवारों के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. तमाम कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के सामने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए भारतीय जनता पार्टी का फटका अपने गले में पहना और एक बुलंद आवाज में कहा कि धूमल साहब आप चुनाव लड़ो हम आपके साथ हैं. आपकी जीत सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने शामिल हुए तमाम परिवारों का विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी में स्वागत किया. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा मान सम्मान इस परिवार में मिलेगा. पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने भारतीय जनता पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. इस मौके पर एक ट्रक ड्राइवर की दोनों बेटियां जिन्होंने राष्ट्र स्तर पर बॉक्सिंग में इलाके का नाम चमकाया है उन्हें भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.
रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भावुक हो गए पूर्व मुख्यमंत्री पुराने कार्यकर्ता जो अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं उन्हें याद कर रहे थे कि वह आज जिस पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में आए हैं. इस पंचायत में भारतीय जनता पार्टी का झंडा बुलंद करने में इस पंचायत के पुराने कार्यकर्ताओं का सबसे बड़ा योगदान रहा है जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता.
ये भी पढे़ं- लाहौल स्पीति: अरे ये क्या? मंत्री जी ने जनजातीय मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष को दिया धक्का