ETV Bharat / city

भोरंज में पहले दिन 78 को लगा कोरोना का टीका, BMO ने सबसे पहले लगवाई वैक्सीन - भोरंज में कोविड-19 टीकाकरण

भोरंज में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण का अभियान सोमवार से शुरू हुआ. बीएमओ भोरंज डॉ. ललित कालिया ने कहा कि भोरंज के लोगों में टीकाकरण के प्रति काफी उत्साह है. यदि टीकाकरण के बाद किसी को कोई समस्ययआ आती है तो इसके लिए एइएफआई किट की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध है. इस मौके सबसे पहले स्वयं बीएमओ डॉ. ललित कालिया ने करोना का टीका लगवाया.

Covid vaccine in Bhoranj
Covid vaccine in Bhoranj
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 10:13 PM IST

भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण का अभियान सोमवार से शुरू हो गया. टीकाकरण के पहले दिन अधिकारियों के बीच एक अलग अंदाज का उत्साह दिख रहा था. टीकाकरण का शुभारंभ बीएमओ भोरंज डॉ. ललित कालिया ने किया. शुभारंभ के बाद बीएमओ ने कहा कि टीकाकरण कोरोना संक्रमण के बचाव और सुरक्षा के लिए जरूरी है.

डॉ. ललित कालिया ने कहा कि भोरंज के लोगों में टीकाकरण के प्रति काफी उत्साह है. यदि टीकाकरण के बाद किसी को कोई समस्ययआ आती है तो इसके लिए एइएफआई किट की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध है. इस मौके सबसे पहले स्वयं बीएमओ डॉ. ललित कालिया ने करोना का टीका लगवाया. उन्होंने कहा कि टीकाकरण के बाद भी मास्क का उपयोग, सामाजिक दूरी का पालन एवं हैंड सेनिटाइज करना आवश्यक होगा.

वीडियो.

डॉ. कालिया ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण के कार्य के पहले दिन भोरंज टीकाकरण सत्र स्थल पर कुल 78 व्यक्तियों को सफलतापूर्वक टीका लगाया गया. टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर चिकित्सा कर्मियों और आमजनों में काफी उत्साह देखा गया. डॉ. कालिया ने बताया कि की लोग टीकाकरण से असहज महसूस कर रहे थे, लेकिन उन्होंने स्वयं सबसे पहले टिक लगवाया व उसके बाद अस्पताल में आकर सेवाएं दी, तो लोगों का डर दूर हो गया.

बता दें कि यह टीकाकरण पहले भोरंज के सरकारी स्कूल में रखा गया था, लेकिन पंचायत चुनावों के चलते इसे निजी स्कूल स्कूल में शिफ्ट कर दिया गया. सबसे पहले भोरंज अस्पताल के कर्मचारियों, अंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर को कोविड का टीका लगा है.

ये भी पढ़ें- ये दो 22 साल की युवतियां बनीं पंचायत प्रधान, एक है LAW स्टूडेंट और एक रूरल डेवलपमेंट में कर रही PG

भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण का अभियान सोमवार से शुरू हो गया. टीकाकरण के पहले दिन अधिकारियों के बीच एक अलग अंदाज का उत्साह दिख रहा था. टीकाकरण का शुभारंभ बीएमओ भोरंज डॉ. ललित कालिया ने किया. शुभारंभ के बाद बीएमओ ने कहा कि टीकाकरण कोरोना संक्रमण के बचाव और सुरक्षा के लिए जरूरी है.

डॉ. ललित कालिया ने कहा कि भोरंज के लोगों में टीकाकरण के प्रति काफी उत्साह है. यदि टीकाकरण के बाद किसी को कोई समस्ययआ आती है तो इसके लिए एइएफआई किट की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध है. इस मौके सबसे पहले स्वयं बीएमओ डॉ. ललित कालिया ने करोना का टीका लगवाया. उन्होंने कहा कि टीकाकरण के बाद भी मास्क का उपयोग, सामाजिक दूरी का पालन एवं हैंड सेनिटाइज करना आवश्यक होगा.

वीडियो.

डॉ. कालिया ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण के कार्य के पहले दिन भोरंज टीकाकरण सत्र स्थल पर कुल 78 व्यक्तियों को सफलतापूर्वक टीका लगाया गया. टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर चिकित्सा कर्मियों और आमजनों में काफी उत्साह देखा गया. डॉ. कालिया ने बताया कि की लोग टीकाकरण से असहज महसूस कर रहे थे, लेकिन उन्होंने स्वयं सबसे पहले टिक लगवाया व उसके बाद अस्पताल में आकर सेवाएं दी, तो लोगों का डर दूर हो गया.

बता दें कि यह टीकाकरण पहले भोरंज के सरकारी स्कूल में रखा गया था, लेकिन पंचायत चुनावों के चलते इसे निजी स्कूल स्कूल में शिफ्ट कर दिया गया. सबसे पहले भोरंज अस्पताल के कर्मचारियों, अंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर को कोविड का टीका लगा है.

ये भी पढ़ें- ये दो 22 साल की युवतियां बनीं पंचायत प्रधान, एक है LAW स्टूडेंट और एक रूरल डेवलपमेंट में कर रही PG

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.