हमीरपुर: पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने एक हजार से ज्यादा लोगों के साथ सामूहिक योगाभ्यास किया. इसी बीच उन्होंने लोगों से योग को जीवन में उतारने की अपील की.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि योग का कोई धर्म नहीं होता, बल्कि विज्ञान होता है. उन्होंने कहा कि योग का काम जोड़ना है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग के माध्यम से पूरी दुनिया को जोड़ा है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि पूरी दुनिया योग करके निरोग रहे.
सांसद अनुराग ने कहा कि योग भारत की प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है. ये मन और शरीर की एकता का प्रतीक होने के साथ-साथ विचार, एक्शन, संयम, पूर्णता, मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य, स्वास्थ्य और कल्याण के लिए एक समग्र दृष्टिकोण है.