हमीरपुर: उपमंडल भोरंज में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. तेज हवाओं के साथ में गुरुवार को दोपहर दो बजे झमाझम बारिश शुरू हो गई जो कि कई घंटों तक चलती रही. बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट आई है.
बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि के चलते मंजरवाली फसलों व सब्जियों की फसलों को नुकसान की आशंका जाहिर की गई. वहीं, थोड़ी देर की बारिश ने नगर निगम की पोल खोल दिया है. बारिश के कारण भोरंज उपमंडल के विभिन्न कस्बों की हालत नाजुक हो गई है.
नालियों का कचरा सड़कों पर पसर गया है. हालांकि, लॉकडाउन की वजह से सड़कें सुनसान है, जिससे लोगों को खासी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा. आंधी से आम की फसल को भी बड़ा नुकसान हुआ है. आंधी के साथ बारिश होने से गेहूं की फसल को भी नुकसान पहुंचा है.
गेहूं की कटाई अंतिम दौर में है और कई किसानों के गेहूं अभी खेतों में खड़े हैं. मंजरवाली फसलों व भिंडी, टमाटर, बैंगन, मिर्च सहित अन्य सब्जियों को बारिश से नुकसान की आशंका बढ़ गई है. खासकर यह बारिश टमाटर की फसल के लिए तो काल बन कर आया है.
बारिश के कारण न केवल पौधों को नुकसान हुआ है बल्कि फल भी दागदार हो गए. तेज हवाओं के साथ आई बारिश के कारण उपमंडल के कई स्थानों पर बिजली की आंख मिचौली भी शुरू हो गई. बिजली विभाग का कहना है कि कई बार आंधी तूफान व बारिश से विद्युत बाधित हो जाती है.
ये भी पढ़ें: चिड़गांव में आग के तांडव से भक्तों के साथ भगवान भी हुए बेघर