हमीरपुरः हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में रोजगार पाने का सुनहरा मौका है. विश्वविद्यालय ने नए साल में करीब एक दर्जन पदों पर भर्तियां होंगी. विवि में एपीआरओ, जेओए आईटी और स्टेनो समेत 11 विभिन्न श्रेणियों के पद भरे जाएंगे.
इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी 20 जनवरी तक आवेदन कर सकता है. विश्वविद्यालय ने प्रत्येक पद के लिए एक हजार रुपये से पंद्रह सौ रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया है. सरकार ने अधिसूचना जारी कर प्रदेश भर में महिला अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क से कुछ दिन पहले ही छूट दी है.
बावजूद तकनीकी विवि की इन भर्तियों में महिला अभ्यर्थियों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी और गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में कोई छूट नहीं दी गई है. निर्धारित तिथि के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ एसपी बंसल ने इसकी पुष्टि की है.
बता दें कि तकनीकी विश्वविद्यालय ने अतिरिक्त परीक्षा नियंत्रक, अधीक्षक ग्रेड-1, अधीक्षक ग्रेड-2, सीनियर असिस्टेंट, असिस्टेंट को-ऑर्डिनेटर, असिस्टेंट पब्लिक रिलेशनशिप ऑफिसर, पर्सनल असिस्टेंट, लॉ आफिसर, स्टेनो टाइपिस्ट, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट और चालक के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं.
वहीं, अतिरिक्त परीक्षा नियंत्रक के पद के लिए 55 फीसदी अंकों के साथ स्नातकोत्तर डिग्री, नौ वर्ष का सेवाकाल अनुभव, या उपकुलसचिव के पद पर पांच वर्ष का प्रशासनिक अनुभव या रिसर्च अस्टेबिलीशमेंट या उच्च शिक्षा संस्थानों में कार्य अनुभव अनिवार्य है.
इसके साथ ही अधीक्षक ग्रेड-1 के पद के लिए स्नातक उत्तीर्ण, पांच वर्ष का अनुभव और कंप्यूटर का ज्ञान होना अनिवार्य है. वहीं, अधीक्षक ग्रेड-2 के पद के लिए स्नातक उत्तीर्ण, छह वर्ष का अनुभव और कंप्यूटर का ज्ञान होना अनिवार्य है जबकि जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी के पद के लिए स्नातक उत्तीर्ण, एक वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा और कंप्यूटर टाइपिंग या बीसीए, एमसीए, बीटेक या इसके समकक्ष उच्च शिक्षा अनिवार्य है.
वहीं, चालक के पद के लिए मैट्रिक, एलएमवी लाइसेंस और पांच वर्ष का अनुभव अनिवार्य है. इन पदों के लिए जरुरी शैक्षणिक योग्यता एवं आरएंडपी नियमों की अधिक जानकारी के लिए तकनीकी विवि की वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं.
वाइस चांसलर डॉ. एसपी बंसल ने कहा कि विवि में 11 पद भरे जाएंगे, जिसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी 20 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन शुल्क पर उन्होंने कहा कि भरे जाने वाले पदों में कोई भी पद आरक्षित श्रेणी के लिए नहीं है, जिसके चलते आवेदन शुल्क में छूट नहीं दी गई.
ये भी पढ़ें- अनुराग ठाकुर ने सोनिया-राहुल पर साधा निशाना, बोले- CAA पर कांग्रेस और विपक्षी दल फैला रहे अफवाहें