हमीरपुर: हिमाचल में युवा पीढ़ी को अपनी चपेट में ले रहे घातक नशे की समस्या से निपटने के लिए प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने अब योजना तैयार की है. इस योजना के तहत प्रदेश भर के स्कूलों में एक मुहिम के तहत शिक्षा बोर्ड निजी और सरकारी स्कूलों में निरीक्षण करेगा.
हालांकि, प्रदेश सरकार ने नशा निवारण अभियान स्कूलों में चलाया जा रहा है लेकिन इस अभियान को धरातल पर लागू करने के बाद इसका इंस्पेक्शन अथवा फीडबैक लिया जाना भी जरूरी है. अभियान की जमीनी हकीकत जानने के लिए अब शिक्षा बोर्ड ने स्कूलों के निरीक्षण की योजना बनाई है.
हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन प्रोफेसर सुरेश सोनी का कहना है कि प्रदेश सरकार ने स्कूलों में बच्चों को नशे से बचाने के लिए अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत बच्चों को नशे के प्रभाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि स्कूलों में जल्द ही निरीक्षण किया जाएगा इस निरीक्षण के दौरान यह देखा जाएगा कि इंटर हाउस एक्टिविटी में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति बच्चों को जागरूक करने के लिए कितनी एक्टिविटीज करवाई गई हैं.
बता दें कि सभी स्कूलों को इंटर हाउस एक्टिविटीज के तहत नशे के दुष्प्रभावों के प्रति बच्चों को जागरूक करना अनिवार्य होगा. इसके तहत विभिन्न गतिविधियां करवाई जाएंगी ताकि बच्चे नशे से दूर रह सकें और समाज में एक अहम भूमिका सकें.
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड की नई पहल, स्कूली बच्चों को संस्कृत में दिखाए जांएगे कार्टून