ETV Bharat / city

हमीरपुर के सुलगवान में टैंपू चालक से 556 ग्राम चूरा पोस्त, भुक्की और 5 लाख नकदी बरामद - हमीरपुर में नशे के मामले

हमीरपुर पुलिस नशे के खिलाफ (Hamirpur Police Against Drugs) लगातार अभियान चलाए हुए है और नशाखोरों को पकड़ कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है. ताजा मामले में सुलगवान में नाके के दौरान एक टैंपू चालक से 556 ग्राम चूरा पोस्त, भुक्की और 5 लाख नकदी बरामद की है.

Drug cases in Hamirpur
हमीरपुर में नशे के मामले
author img

By

Published : Sep 13, 2022, 10:52 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर के सुलगवान में पुलिस ने एक टैंपू चालक से पांच लाख नकदी और 556 ग्राम चूरा पोस्त, भुक्की बरामद की है. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक बीती रात भोरंज थाना के तहत सुलगवान के (5 lakh cash recovered from tempo driver in Sulgwan) जाहू में पुलिस कर्मियों ने नाकाबंदी लगाई हुई थी और आने जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान रात करीब 1 बजे एक टैंपू सुलगवान की तरफ से आया, जिसे रोक कर गाड़ी चालक से नाम पता पूछा गया.

आरोपी ने अपना नाम व पता कुलदीप सिंह, गांव अग्वाड़, डाकघर खुण्डियां, तहसील जिला कांगड़ा बताया. जब पुलिस पूछताछ करने लगी तो वह एकदम टैंपू से उतरा और भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने उस पकड़ा और उसकी इस हरकत पर देखते हुए टैंपू की तलाशी ली गई. तलाशी के (Drug cases in Hamirpur) दौरान पाया गया कि वाहन के डैशबोर्ड के अंदर दो लिफाफे रखे हैं. जिसमें एक के अंदर पांच लाख नकद और दूसरे लिफाफे में 556 ग्राम चूरा पोस्त, भुक्की (Bhukki recovered from tempo driver) पाई गई. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर आकृति शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस छानबीन कर रही है. छानबीन के आधार पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी.

हमीरपुर: जिला हमीरपुर के सुलगवान में पुलिस ने एक टैंपू चालक से पांच लाख नकदी और 556 ग्राम चूरा पोस्त, भुक्की बरामद की है. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक बीती रात भोरंज थाना के तहत सुलगवान के (5 lakh cash recovered from tempo driver in Sulgwan) जाहू में पुलिस कर्मियों ने नाकाबंदी लगाई हुई थी और आने जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान रात करीब 1 बजे एक टैंपू सुलगवान की तरफ से आया, जिसे रोक कर गाड़ी चालक से नाम पता पूछा गया.

आरोपी ने अपना नाम व पता कुलदीप सिंह, गांव अग्वाड़, डाकघर खुण्डियां, तहसील जिला कांगड़ा बताया. जब पुलिस पूछताछ करने लगी तो वह एकदम टैंपू से उतरा और भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने उस पकड़ा और उसकी इस हरकत पर देखते हुए टैंपू की तलाशी ली गई. तलाशी के (Drug cases in Hamirpur) दौरान पाया गया कि वाहन के डैशबोर्ड के अंदर दो लिफाफे रखे हैं. जिसमें एक के अंदर पांच लाख नकद और दूसरे लिफाफे में 556 ग्राम चूरा पोस्त, भुक्की (Bhukki recovered from tempo driver) पाई गई. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर आकृति शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस छानबीन कर रही है. छानबीन के आधार पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Ravinder murder case in Una: संदेह के आधार पर हिरासत में लिए 2 लोग, पूछताछ जारी

ये भी पढ़ें: पराला फल मंडी में गत्ते के नीचे बिक रहा सेब, व्यापारी बोले- इससे बागवानों को मिलता है बढ़िया दाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.