हमीरपुर: आगामी पंचायत और नगर निकाय चुनावों में जीत सुनिश्चित करने के लिए जिला कांग्रेस ने रणनीति बनाना शुरू कर दी है. चुनावों के सुचारू संचालन के लिए जिला और ब्लॉक स्तर पर तालमेल एवं समन्वय कमेटी का गठन किया जाएगा. चुनाव का रोस्टर जारी होते ही कांग्रेस कमेटी समर्थित प्रत्याशियों का चयन करेगी और स्थानीय नेता अपने स्तर पर पार्टी समर्थित प्रत्याशियों को जिताने में योगदान देंगे. हमीरपुर में मीडिया से रूबरू होते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने यह बयान दिया है.
पांच ब्लॉक में बूथ कमेटी का गठन
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने कहा कि पांचों ब्लॉकों में बूथ कमेटियों का गठन समयबद्ध तरीके से पूरा करने की भी तैयारी कर ली है. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण का नेतृत्व अखिल भारतीय कांग्रेस स्तर पर ट्रेनिंग कार्यक्रम के अध्यक्ष सचिन राव करेंगे. अभी तक पंचायत चुनाव के लिए प्रदेश सरकार ने रोस्टर जारी नहीं किया है. रोस्टर जारी होने के बाद यह कमेटियां कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों के लिए कार्य करेंगी.
नगर निकायों के रोस्टर जारी
आपको बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा नगर निकायों के रोस्टर जारी कर दिए गए हैं, लेकिन पंचायतों के रोस्टर जारी किया जाना अभी बाकी है. इससे पहले ही कांग्रेस पार्टी ने अपने प्रत्याशियों को चुनने तथा उनके समर्थन में कार्य करने के लिए रणनीति तैयार कर ली है ताकि आगामी विधानसभा चुनावों के लिए संगठन को मजबूती प्रदान की जा सके.