हमीरपुर: जिला हमीरपुर के सुजानपुर में नगर परिषद अध्यक्ष पद को लेकर हो रहे विवाद पर भाजपा मंडल अध्यक्ष ने वर्तमान अध्यक्ष पर सहमति जताई है. उन्होंने कहा कि किसी भी निर्णय पर पहुंचने से पहले चर्चा की जाएगी और अविश्वास प्रस्ताव की चर्चा से पहले इस मुद्दे पर बैठक कर सहमति बना ली जाएगी. जिसके लिए सुजानपुर भाजपा मंडल की 25 दिसंबर को विशेष बैठक रखी गई है.
बैठक में नगर परिषद सुजानपुर के भाजपा समर्थित सभी पार्षदों को भी बुलाया जाएगा और इस मसले पर चर्चा करके कि कौन अध्यक्ष बनेगा, उस नाम को भी सार्वजनिक कर दिया जाएगा. वहीं, सुजानपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि वार्ड नंबर सात से सुमन अटवाल को प्रधान बनाए जाने की बात पार्षदों के अपने मन की बात है, उस पर पार्टी ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है, जो भी अध्यक्ष बनेगा या जो अभी अध्यक्ष हैं इसका फैसला पार्टी 25 दिसंबर को करेगी.
बता दें कि भाजपा मंडल अध्यक्ष का कहना है कि सुजानपुर नगर परिषद अध्यक्ष पद पर भाजपा का ही अध्यक्ष बना है और भविष्य में भी भाजपा का ही अध्यक्ष होगा. वहीं, उन्होंने कहा कि शुक्रवार को जो कांग्रेस के दो पार्षदों ने भाजपा को समर्थन देने की बात की है, यह उनकी अपनी विचारधारा है. अगर भाजपा को समर्थन करना चाहते हैं, तो इसके लिए विधिवत पार्टी में शामिल होना होगा.
वहीं, सुजानपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष ने साफ शब्दों में कहा कि वर्तमान में जो अध्यक्ष नगर परिषद पर काबिज है उस पर भी सहमति बन सकती है. फिर भी 25 दिसंबर को होने वाली बैठक में सभी के साथ चर्चा करके अध्यक्ष का नाम सार्वजनिक कर दिया जाएगा.