ETV Bharat / city

हमीरपुर में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के 28 आवेदनों पर चर्चा, साढ़े पांच करोड़ रुपए का निवेश प्रस्तावित - Chief Minister Swavalamban Yojana

डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने उद्योग विभाग और सभी बैंक प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के बेहतर तरीके से लागू करने के लिए अपने प्रयासों में और तेजी लाने के लिए कहा ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके.

DC Hamirpur Harikesh Meena
DC Hamirpur Harikesh Meena
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 7:00 PM IST

हमीरपुरः मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक डीसी हमीरपुर और समिति अध्यक्ष हरिकेश मीणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई. उन्होंने उद्योग विभाग और सभी बैंक प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे इस योजना के बेहतर तरीके से लागू करने के लिए अपने प्रयासों में और तेजी लाएं.

हरिकेश मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना प्रदेश सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है. इसके माध्यम से युवाओं को स्वरोजगार की ओर उन्मुख करने के साथ ही उद्यमियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है.

उद्योग विभाग व अग्रणी जिला प्रबंधक विभिन्न बैंकों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए अनुमोदित मामलों के वित्त पोषण में आने वाली समस्याओं का हल करें. उन्होंने संबंधित विभाग और बैंकों को निर्देश दिए कि जिला स्तरीय समिति द्वारा अनुमोदित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृति प्रदान करें.

जिला उद्योग केंद्र लंबित मामलों की सूची तैयार कर प्रत्येक मामले में पेश आने वाली समस्याओं को निश्चित अवधि में हल करें. बैंकों की ओर से बिना किसी ठोस आधार के मामले लंबित रखने की प्रवृत्ति पर रोक लगाई जानी चाहिए और अगर कहीं ऐसा पाया जाता है तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने उद्योग विभाग को निर्देश दिए कि स्वीकृत किए गए मामलों की प्रगति की दैनिक आधार पर समीक्षा करें और इसकी रिपोर्ट उन्हें भी प्रेषित करें.

बैठक में 28 नए आवेदनों पर चर्चा की गई. इन मामलों में लगभग साढ़े पांच करोड़ रुपए का निवेश प्रस्तावित है जिस पर करीब एक करोड़ 20 लाख रुपए अनुदान प्रदान किया जाना है. इन उद्योगों की स्थापना से लगभग 152 लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा.

बैठक में यह भी कहा गया कि समिति की ओर से जिला में बीते साल 47 मामले जबकि इस साल 52 मामले पहले ही अनुमोदित कर आगामी कार्रवाई के लिए बैंकों को भेजे जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें- लॉटरी के नाम पर की युवती से हजारों की ठगी, साइबर सेल कुल्लू ने रिफंड करवाई रकम

ये भी पढ़ें- पांवटा साहिब के 8 गांव सड़क सुविधा से महरूम, कंधों पर अस्पताल पहुंचाने पड़ते हैं मरीज

हमीरपुरः मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक डीसी हमीरपुर और समिति अध्यक्ष हरिकेश मीणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई. उन्होंने उद्योग विभाग और सभी बैंक प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे इस योजना के बेहतर तरीके से लागू करने के लिए अपने प्रयासों में और तेजी लाएं.

हरिकेश मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना प्रदेश सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है. इसके माध्यम से युवाओं को स्वरोजगार की ओर उन्मुख करने के साथ ही उद्यमियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है.

उद्योग विभाग व अग्रणी जिला प्रबंधक विभिन्न बैंकों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए अनुमोदित मामलों के वित्त पोषण में आने वाली समस्याओं का हल करें. उन्होंने संबंधित विभाग और बैंकों को निर्देश दिए कि जिला स्तरीय समिति द्वारा अनुमोदित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृति प्रदान करें.

जिला उद्योग केंद्र लंबित मामलों की सूची तैयार कर प्रत्येक मामले में पेश आने वाली समस्याओं को निश्चित अवधि में हल करें. बैंकों की ओर से बिना किसी ठोस आधार के मामले लंबित रखने की प्रवृत्ति पर रोक लगाई जानी चाहिए और अगर कहीं ऐसा पाया जाता है तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने उद्योग विभाग को निर्देश दिए कि स्वीकृत किए गए मामलों की प्रगति की दैनिक आधार पर समीक्षा करें और इसकी रिपोर्ट उन्हें भी प्रेषित करें.

बैठक में 28 नए आवेदनों पर चर्चा की गई. इन मामलों में लगभग साढ़े पांच करोड़ रुपए का निवेश प्रस्तावित है जिस पर करीब एक करोड़ 20 लाख रुपए अनुदान प्रदान किया जाना है. इन उद्योगों की स्थापना से लगभग 152 लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा.

बैठक में यह भी कहा गया कि समिति की ओर से जिला में बीते साल 47 मामले जबकि इस साल 52 मामले पहले ही अनुमोदित कर आगामी कार्रवाई के लिए बैंकों को भेजे जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें- लॉटरी के नाम पर की युवती से हजारों की ठगी, साइबर सेल कुल्लू ने रिफंड करवाई रकम

ये भी पढ़ें- पांवटा साहिब के 8 गांव सड़क सुविधा से महरूम, कंधों पर अस्पताल पहुंचाने पड़ते हैं मरीज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.