हमीरपुर: उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने होम आइसोलेशन में चल रहे कोविड-19 संक्रमितों के घरों का दौरा कर उनके स्वास्थ्य एवं अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की. उन्होंने टौणीदेवी ग्रामीण क्षेत्र के टपरे, सलोट एवं भरनांग इत्यादि गांवों में पृथकवास की अवधि में रहने वाले संक्रमित व्यक्तियों से मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करते हुए व्यक्तिगत तौर पर सम्पर्क कर उनका मनोबल बढ़ाया.
कोविड संक्रमितों का बढ़ाया मनोबल
देबश्वेता बनिक ने कहा कि पृथकवास में रहे लोग खुद को अकेला महसूस न करें. सरकार सहित जिला व स्थानीय प्रशासन तथा विभागीय अधिकारी उनके साथ हैं. सभी जिलावासियों की दुआएं भी उनके साथ हैं. वे शीघ्र ही स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर लेंगे. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे पृथकवास के दौरान कोविड-19 संबंधी नियमों का अक्षरशः पालन करें.
हेल्पलाइन नंबर जारी
घर में आइसोलेट व्यक्तियों की सहायता के लिए जिला प्रशासन की ओर से एक हेल्पलाइन नंबर 1077 भी जारी किया गया है. इस नंबर पर सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे चिकित्सक उपलब्ध रहते हैं. ऐसे में अगर पृथकवास के दौरान उन्हें किसी भी प्रकार की चिकित्सीय सलाह की आवश्यकता महसूस होती है तो वे इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त स्थानीय स्तर पर भी चिकित्सा अधिकारी या निगरानी अधिकारी से सलाह अथवा सहायता ले सकते हैं.
डीसी ने की अपील
उपायुक्त ने संक्रमित व्यक्तियों की देखभाल करने वाले परिजनों से भी आग्रह किया कि वे स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी परामर्श का अवश्य पालन करें. कोविड-19 महामारी के संक्रमण को रोकने एवं नियंत्रित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें. स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त प्रशासनिक तौर पर उपमंडल एवं खंड स्तर पर भी निगरानी दल गठित किए गए हैं और उन्हें गृह-पृथकवास में रहने वाले संक्रमित लोगों की निगरानी एवं उनसे निरंतर सम्पर्क बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं.
इसके अतिरिक्त स्थानीय ग्राम पंचायत प्रतिनिधि भी ऐसे लोगों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आगे बढ़कर मदद कर रहे हैं. इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी (ना.), हमीरपुर डॉ. चिरंजी लाल एवं स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी भी उनके साथ उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर जिले में पत्रकारों को जल्द लगेगी कोरोना वैक्सीन, यूनियन ने अन्य सुविधाओं की भी उठाई मांग