भोरंज/हमीपुरः उपमंडल भोरंज की ग्राम पंचायत धमरोल के लिए बुधवार को एक राहत भरी खबर आई है. धमरोल का एक कोरोना वायरस से पॉजिटिव व्यक्ति ठीक होकर अपने घर वापस आ गया है. व्यक्ति के घर लौटने की खुशी में पंचायत प्रधान विजय कुमार, हैप्पी क्लब धमरोल के प्रधान नरेश कुमार, वार्ड पंच विरी सिंह व अन्य ग्रामीणों और परिजनों ने फूल वर्षा कर उनका स्वागत किया.
ग्राम पंचायत प्रधान विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सासन गांव के व्यक्ति दीप कुमार की करोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिससे धमरोल पंचायत के दो में से एक व्यक्ति करोना मुक्त हो गया है.
गौरतलब है कि 52 वर्षीय दीप कुमार सासन गांव से संबंधित है. शख्स 25 मई को दिल्ली से हमीरपुर वापस आया था. हमीरपुर वापस लौटने पर शख्स को संस्थागत क्वारंटाइन कर दिया गया था. जांच होने पर उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इसके बाद व्यक्ति को इलाज के लिए जिला कोविड-19 अस्पताल में भेज दिया था. लोगों ने धमरोल की महिला की भी जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है.
बता दें कि पिछले दिनों भरेड़ी स्कूल से एक महिला और एक पुरुष की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल था, लेकिन अब ग्राम पंचायत धमरोल के सासन का व्यक्ति दीप चन्द करोना से जंग जीत कर घर लौट आया है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में कोरोना वायरस से छठी मौत, IGMC में हमीरपुर की महिला ने तोड़ा दम
ये भी पढ़ें- कोरोना काल में अभिभावकों को राहत, केवल ट्यूशन फीस ही ले सकेंगे निजी स्कूल