हमीरपुर : देश में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने के बाद कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों ने केंद्र सरकार को घेरना शुरू कर कर दिया है. जिला कांग्रेस कमेटी ने हमीरपुर के गांधी चौक पर केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की.
इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेने की भी मांग उठाई. इस दौरान जिला कांग्रेस ने अपनी मांगों को लेकर डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा को ज्ञापन भी सौंपा.
वहीं, कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेंद्र जार ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें इस समय सबसे निम्न स्तर पर हैं, लेकिन केंद्र सरकार महंगाई को कम करने में पूरी तरह से नाकाम रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन में लाखों लोगों ने अपना रोजगार खोया है.
राजेंद्र जार ने कहा कि देश के व्यापारी वर्ग का भी व्यवसाय अभी तक पटरी पर नहीं लौट सका है. बावजूद इसके सरकार लोगों को राहत देने की बजाय महंगाई बढ़ा रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस समय कच्चे तेल की कीमत सबसे निचले स्तर पर हैं. वहीं, बढ़ी हुई कीमतों पर कांग्रेस ही नहीं अन्य राजनीतिक दल भी केंद्र सरकार को घेरते हुए नजर आ रहे हैं.
इस मौके पर बड़सर विधायक इंद्रदत्त लखनपाल, पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया, पूर्व विधायक अनीता वर्मा, सहित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें : पांवटा के अकालगढ़ में भारी गर्मी में सूखा लोगों का गला, सात दिनों से नहीं हुई पेयजल सप्लाई