हमीरपुरः प्रदेश में भारी बर्फबारी और बारिश से ऊपरी क्षेत्र के साथ ही मैदानों में भी सर्द मौसम ने कहर बरसाना फिर शुरू कर दिया है. वहीं, हिमाचल की राजनीति का केंद्र रहे हमीरपुर जिला में सियासी सरगर्मियां जोरों पर है. जिला में जोड़-तोड़ की राजनीति जोरों पर चल रही है.
भाजपा और कांग्रेस की तरफ से एक दूसरे के कार्यकर्ताओं को तोड़कर अपनी पार्टी में शामिल करने का दावा किया जा रहा है. सदर भाजपा मंडल हमीरपुर ने 20 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को भाजपा में शामिल करने का दावा किया है. बकायदा सर्किट हाउस हमीरपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कार्यकर्ताओं को सम्मानित कर पार्टी में शामिल किया.
वहीं, गत विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का गढ़ बन कर उभरे सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में विधायक राजेंद्र राणा ने पिछले 2 दिनों में सौ के करीब लोगों को भाजपा से छोड़कर कांग्रेस में शामिल करने का दावा किया है. वहीं, भाजपा विधायक का नरेंद्र ठाकुर का कहना है कि ताल क्षेत्र से 20 के लगभग लोग भाजपा में शामिल हुए हैं.
नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि इन लोगों ने भाजपा का दामन थाम कर विचारधारा को अपनाया है. विधायक का कहना है कि इन लोगों का पार्टी में पूरा मान-सम्मान होगा और इनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास किए जाएंगे. दूसरी ओर कांग्रेस के विधायक राजेंद्र राणा इसे सर्जिकल स्ट्राइक का करार दे रहे हैं. उनका कहना है कि यह राजनीतिक सर्जिकल स्ट्राइक लगातार जारी रहेगी.
वहीं, भाजपा के पदाधिकारियों की मानें तो यह महज दिखावा है. धरातल पर ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है. इसके उलट कांग्रेस के कार्यकर्ता पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं. भाजपा जिला और मंडल कार्यकारिणी के गठन के बाद दोनों दलों में वर्चस्व की लड़ाई शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ें- आर्थिक तंगी से जूझ रहा हिमाचल मास्टर्ज एथलेटिक्स एशोसिएशन, सरकार से मांगी मदद