हमीरपुर: सीटू कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर के बाहर मंगलवार को प्रदर्शन किया. सीटू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के आवाहन पर देशभर में मंगलवार को प्रदर्शन किए गए हैं. इसी कड़ी में हमीरपुर जिला में भी प्रदर्शन किया गया.
प्रदर्शन की अगवाई सीटू के राष्ट्रीय सचिव डॉ. कश्मीर सिंह ठाकुर ने की. प्रदर्शन के माध्यम से प्रदर्शनकारियों ने यूपी सरकार को बर्खास्त करने और हाथरस मामले में दोषियों को फांसी दिए जाने की मांग उठाई है. इस मौके पर जिला पुलिस की तरफ से पुलिस बल भी तैनात किया गया था.
सीटू के राष्ट्रीय सचिव कश्मीर सिंह ठाकुर ने हमीरपुर में मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार बलात्कारियों को संरक्षण दे रही हैं. सरकार के विधायक आरोपियों के समर्थन में रैलियां निकाल रहे हैं .
उन्होंने कहा कि सीटू लंबे समय से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. उत्तर प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की उठा रही है. सरकार इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इस मामले में कड़े कदम नहीं उठाए गए तो प्रदर्शन को उग्र रूप दिया जाएगा.
आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से सीटू के कार्यकर्ता एवं नेता जिला एवं उपमंडल स्तर पर इस तरह के प्रदर्शन कर रहे हैं. सीटू नेताओं का दावा है कि यदि सरकार सीबीआई से जांच करवाने का ढोंग रच रही है तो भाजपा नेताओं को याद कर लेना चाहिए कि यह सीबीआई वही जांच एजेंसी है, जिसे कभी भाजपा ने पिंजरे की तोते की संज्ञा दी थी.
ये भी पढ़ें: 17 हजार फीट ऊंची फ्रेंडशिप पीक को 25 ट्रांसजेंडर्स ने किया फतह, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड